पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी के जयंती पर ‘एक शाम अटल के नाम’ कवि सम्मेलन आज

बालाघाट. देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की 96 वीं जन्म जयंती आज 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाई जायेगी. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती पर सहमत साहित्यिक संस्था एवं नगरपालिका परिषद के तत्वाधान में ‘एक शाम अटल के नाम’ कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. उक्ताशय की जानकारी सहमत साहित्यिक संस्था के संरक्षक राजेश पाठक ने देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती पर सहमत साहित्यिक संस्था द्वारा वृहद रूप से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है किन्तु इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जयंती कार्यक्रम का आयोजन लघु रूप में किया जा रहा है, जिसमें केवल स्थानीय कविगण अपनी काव्य रचनाओं की प्रस्तुति देंगे.  

सहमत साहित्यिक संस्था संरक्षक राजेश पाठक ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती, सुशासन दिवस पर नगरपालिका परिषद के सभागार में सायंकाल 7 बजे से ‘एक शाम अटल के नाम’ कवि सम्मेलन का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है. जिसमें काव्यप्रेमियों से उपस्थिति की अपील सहमत साहित्यिक संस्था ने की है.


Web Title : EK SHAM ATAL KE NAA KAVI SAMMELAN ON BIRTH ANNIVERSARY OF FORMER PM ATAL BIHARI VAJPAYEE TODAY