दस्तक अभियान में लापरवाही पर रजेगांव की एएनएम श्रीमती राणा निलंबित

बालाघाट. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों के कुपोषण को दूर करने के लिए जिले में भी दस्तक अभियान चलाया जा रहा है. दस्तक अभियान के कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. सी. पनिका ने रजेगांव स्वास्थ्य केन्द्र की एएनएम श्रीमती वीणा राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किरनापुर रखा गया है.

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. सी. पनिका ने 20 जून को उपस्वास्थ्य केन्द्र रजेगांव का भौतिक सत्यापन किया तो पाया कि केन्द्र रजेगांव में कार्यरत एएनएम श्रीमती वीणा राणा द्वारा दस्तक अभियान के तहत जारी दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन नहीं किया जा रहा है और जन सामान्य को दी जाने वाली सुविधाएं नियमानुसार प्रदान नहीं की जा रही है. जांच में यह भी पाया गया कि श्रीमती राणा द्वारा अभिलेखों में झूठी जानकारी प्रविष्ठ की जा रही थी. एएनएम श्रीमती राणा द्वारा कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने एवं पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.


Web Title : RAJEGAONS ANM MRS. RANA SUSPENDED OVER NEGLIGENCE IN KNOCK INGOUT CAMPAIGN