मौसम ने ली करवट, घिरे बादलो के बीच बारिश ने मौसम में घोली ठंडकता,फसलो पर मंडराया खतरा

बालाघाट. पूरे मुल्क में ठंड ने दस्तक दे दी है. नवंबर की शुरूआत से ही जिले में ठंड का अहसास होने लगा था. हालांकि दिन का तापमान में ठंड कम ही महसुस हो रही थी, लेकिन रात में पारा गिरने से ठंड का असर महसुस होने लगा था.   सोमवार से दूसरे दिन मंगलवार को सूर्य देवता बादलों की ओट में छिपे रहे, सुबह से ही बादलों के छाने से कोहरे का असर और सुबह लगभग 8. 30 बजे के घिरे बादलों के बीच हुई बारिश ने मौसम में और ठंडकता घोल दी. जिससे मौसम का तापमान गिर गया है. सोमवार से जिले में मौसम की करवट ने आम लोगों के साथ ही किसानो को बैचेन कर दिया है. खेतो में ढेर करके रखी गई किसानों की फसल को बारिश का खतरा पैदा हो गया है. वहीं सुबह से ही बादल छाए रहने और वातावरण में कोहरे के साथ सुबह में बारिश ने भी मौसम में ठंडकता घोल दी. मौसम जानकारो की मानें तो बादल छटने के बाद ठंड में इजाफा होगा और दिसंबर की मध्यांत तक ठंड का खासा असर दिखाई देगा. आसमान में छाए बादल और उस पर बारिश ने कड़ाके की ठंड का अहसास करा दिया है. जिससे घर में सिगड़ी रूप अलावा में लोग गर्म कपड़ो के साथ ठंड से बचने का उपाय करते नजर आ रहे हैं. वही विगत दो दिनांे से मौसम खराब होने से आम जनजीवन पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है. जिले के जंगल और पहाड़ी क्षेत्रो में ठंड का खासा असर लोग महसुस कर रहे है. नवंबर माह के अंत में गुलाबी ठंड, रात में सर्द होने लगी है.  सुबह-सुबह कोहरे और बारिश से की वजह से आवाजाही प्रभावित रही. जानकारों का कहना है कि अगले एक-दो दिन ठंड के कोहरा रहेगा. मौसम का पारा लुढ़का है. जिससे ठंड की फिलहाल तो यही स्थिति बनी रहेगी. सोमवार से लगातार मौसम में बदलाव ने जनजीवन को प्रभावित किया है.  


Web Title : RAIN BRINGS COLD WEATHER TO THE FORE, CROPS IN DANGER