बारिश से मौसम में घुली ठंडक, गर्मी से लोगों को मिली राहत

बालाघाट. शहर में रविवार को मौसम की पहली बारिश ने वातावरण में ठंडकता घोल दी. सामान्य बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया और गर्मी का पारा भी नीचे आ गया है. बारिश के कारण लोगों को उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली.  

रविवार को सुबह से ही मौसम में बदला रहा और आसमान में बादल छाये रहे. जिससे गर्मी के कारण तप रहे दिन के तापमान में गिरावट महसूस की गई. दोपहर 2 बजे के बाद आधे घंटे की बारिश ने मौसम को खुशगवार कर दिया. गौरतलब हो कि जून माह में भी आसमान से आग बरस रही है. लोग गर्मी से परेशान थे. सुबह से ही सूरज की तपन ने लोगो को हलाकान कर दिया था. आलम यह था कि गर्मी की तपिश के सामने ठंडी हवा देने वाले कुलर भी दम तोड़ रहे थे. मौसम के लगातार गर्म होने से   लोगों को बीमारी होने लगी थी. लेकिन रविवार की बारिश ने जहां मौसम में ठंडकता घोल दी, वहीं मौसम में बदलाव आने से लोगों को जल्द ही बारिश शुरू होने का इंतजार है.  


Web Title : RAIN COOLS DOWN IN THE WEATHER, RELIEF FROM HEAT