संत निरंकारी मंडल ने 235 यूनिट किया रक्तदान

बालाघाट. रक्त नाडिय़ों में बहे, नालियों में नहीं के विचार के साथ 23 जून को संत निरंकारी मंडल द्वारा रक्तदान किया गया. रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया. जिसमें 235 यूनिट रक्तदान किया गया. जिसमें 204 पुरूष एवं 31 महिलाओ ने पीड़ित मानवता के सेवार्थ रक्तदान किया. इस दौरान सीएमएचओ डॉ. आर. सी. पनिका, भाजपा युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े, सिविल सर्जन डॉ. एके जैन, जबलपुर से पहुंचे डॉ. टोडरीवाल, निरंकारी मंडल के संचालक प्रकाश खटवानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

कार्यक्रम में मौजूद सीएमएचओ डॉ. पनिका ने कहा कि जब किसी परिवार के सदस्य को रक्त की आवश्यकता होती है और उन्हें समय पर रक्त नहीं मिल पाता तो उस परिवार की मानसिक स्थिति का आंकलन किया जा सकता है, इसलिए हमें ऐसे लोगों की सेवायें के लिए रक्तदान करना चाहिये. इस दौरान उन्होंने लोगों से रक्तदान को प्रेरित करने की बात कही. निरंकारी मंडल के संचालक प्रकाश खटवानी ने बताया कि रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने 22 जून की शाम नगर में रैली निकाली गई थी. संगठन के द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. जिसमें रक्तदान महादान, रक्तदान जीवनदान की सार्थकता के तहत पीड़ित मरीजों को शासकीय ब्लड बैंक जिला अस्पताल से निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने की मंशा से रक्तदान किया गया. जिसमेें जिला अस्पताल के पैथोलॉजी टीम के सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना सराहनीय सहयोग दिया. इस शिविर में शहर के अलावा ग्रामीण अंचल महाराजपुर वारासिवनी, रेंगाटोला, भटेरा, कासपुर, कंटगी, कोसमी, नगझर, वरूड़, धापेवाड़ा, विश्रामपुर, समनापुर, टवेझरी, सरेखा, बगदरा, सिहोरा सहित अन्य ग्राम के निरंकारी मिशन के सदस्य उपस्थित थे.

Web Title : SANT NIRMAN MANDAL DONATES 235 UNITS OF BLOOD