आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत

बालाघाट. रामपायली थाना अंतर्गत आज अपरान्ह 4. 30 बजे के लगभग मौसम के परिवर्तन होने के बाद आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. रामपायली थाना प्रभारी कर्णिक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज अपरान्ह 4. 30 बजे के लगभग मेंढकी डोंगरगांव निवासी 15 वर्षीय अक्षय पिता रवि भारती और 10 वर्षीय सुमित पिता राजु गिरी बकरी चराने गये हुए थे. जहां मौसम बिगड़ने के बाद वह बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे खड़े थे, इस दौरान ही पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गये. जिनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद रामपायली पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर बच्चों का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए वारासिवनी अस्पताल भिजवाया है. जिनके शव का आज पोस्टमार्टम कराया जायेगा.

डोके में बिजली तार गिरने से तीन मवेशियों की मौत

वारासिवनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोके में आज मौसम बिगड़ने के बाद चली हवाओं के कारण बिजली तार गिरने से उसके करंट की चपेट में आने से तीन मवेशियों की मौत हो गई. ग्राम पंचायत डोके के सहायक सचिव श्री मेश्राम ने बताया कि आज अपरान्ह चली हवा के बाद बिजली तार गिरने से चिनु पिता बेनीराम पटले के घर के बाहर बंधी 2 गाय और एक बैल की मौत हो गई. बताया जाता है कि मवेशियों की मौत होने से पशुपालक श्री पटले को हजारों रूपये का नुकसान पहुंचा है.


Web Title : TWO CHILDREN KILLED IN CELESTIAL LIGHTNING