कल से रीवा ईतवारी ट्रेन बंद, त्यौहार के पहले ट्रेन की आवाजाही पर लगी रोक से यात्रियों में निराशा

बालाघाट. कल 8 अगस्त से रीवा और ईतवारी के बीच चलने वाली रीवा-ईतवारी एवं ईतवारी-रीवा के बीच 14 अगस्त से ट्रेन का परिचालन बंद रहेगा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेलमंडल के अंतर्गत प्री-इंटरलॉकिंग तथा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इस मार्ग पर चलने वाली रेलगाड़ियों को रद्ध कर दिया गया है. इससे लगभग 72 रेलगाड़ियांे का परिचालन प्रभावित होगा.

आगामी समय में रक्षाबंधन का त्यौहार है, ऐसे में बालाघाट जिले के रेलयात्रियों के लिए ये एक ही बड़ी लंबी दूरी की ट्रेन थी, जिसकी सुविधा रेलयात्रियों को मिल रही थी, लेकिन वह भी त्यौहार के पहले बंद हो जाने से यात्रियांे को निराशा और नाराजगी दोनो देखी जा रही है.  

यह जिले का दुर्भाग्य ही कहे कि पहले ब्राडगेज निर्माण के नाम पर जिले से बालाघाट से जबलपुर मार्ग पर रेल का परिचालन बंद किया गया और अब ब्राडगेज पूर्ण हो जाने के बाद, कोरोना के नाम पर रेल का परिचालन प्रारंभ नहीं किया गया है, बालाघाट की अपार संपदा को बाहर ले जाने के लिए हर कुछ घंटो मंे बड़े मार्गो पर मालगाड़ियांे का परिचालन तो किया जा रहा है लेकिन जिले के रेलयात्रियों की सुविधा के लिए कोरोना के नाम से अब तक भी रेल का परिचालन प्रारंभ नहीं किया गया है, जिससे जिले के रेलयात्रियो की जेबो पर लंबी दूरी की यात्रा करने में आर्थिक भार पड़ रहा है लेकिन यह ना तो जिले के सांसद को नजर आ रहा है और ना ही रेलवे के कार्यो मंे वाहवाही लूटने वाले नेताजी को. जिससे जिले के रेलयात्रियांे में, उनकी समस्या से राहत दिलाने वाले जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है, भले ही यह आक्रोश सड़क पर नजर नहीं आ रहा है लेकिन आम चर्चा में जनप्रतिनिधियों को रेल समस्या के निराकरण में रेलयात्री और विपक्षी हमेशा ही नकारा मानते है.  

यही नहीं बल्कि कोरोना के पहले भले ही गोंदिया से लेकर कटंगी और समनापुर के बीच जिस निर्धारित समय में पैसेंजर ट्रेन का संचालन होता था, कोरोना के बाद प्रारंभ की गई पुरानी ट्रेनांे में निर्धारित पूर्व के समय को बदल दिया गया है, जिससे वर्तमान में, ट्रेनो का समय जिले से बाहर लंबी यात्रा करने वाले यात्रियांे को रास नहीं आ रहा है और ना ही वह उनके लिए अनुकुल साबित हो रही है. जो केवल एक ट्रेन रीवा से ईतवारी और ईतवारी से रीवा के बीच थी, उसे भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेलमंडल के अंतर्गत होने वाले लाईन कार्य के कारण 8 अगस्त से 14 अगस्त तक के लिए रद्ध कर दिया गया है, जिससे जिले के रेलयात्रियों को त्यौहार में सस्ती और सुलभ रेलयात्रा, यात्रियांे नसीब में नहीं है. जिन्हें फिर त्यौहार में भाई के घर आने या बहन के घर जाने भाई-बहनों को जेबों पर आर्थिक बोझ डालकर यात्रा करने मजबूर होना पड़ेगा. जिले में रेलयात्रा को लेकर सालो से परेशान जनता के सहने का धैर्य भी तारिफे काबिल है, जो और कितना धैर्य रख पाती है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा.  


Web Title : REWA ITWARI TRAIN STOPPED FROM TOMORROW, PASSENGERS DISAPPOINTED OVER THE BAN ON TRAIN MOVEMENT AHEAD OF THE FESTIVAL