अपहरण मामले में फरार 4 आरोपियों की गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित

बालाघाट. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों अपराध घटित कर फरार हो गये 04 प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने क्रमशरू 03-03 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है.  ग्रामीण थाना नवेगांव में धारा 363 में दर्ज प्रकरण में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 19 सितंबर 2022 की शाम को 05 बजे अपहृता को बहला फुसला कर भगा कर ले जाया गया है. इस प्रकरण में अपहृता की दस्तयाबी एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी कोई पतासाजी नहीं हो सकी है. जो कोई भी व्यक्ति इस प्रकरण में अपहृता की दस्तयाबी एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में पुष्ट सूचना देगा उसे 03 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा.

थाना कोतवाली बालाघाट में धारा 363 में दर्ज प्रकरण में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 20 मई 2022 को प्रातः 11 बजे अपहृता को बहला फुसला कर भगा कर ले जाया गया है. इस प्रकरण में अपहृता की दस्तयाबी एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी कोई पतासाजी नहीं हो सकी है. जो कोई भी व्यक्ति इस प्रकरण में अपहृता की दस्तयाबी एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में पुष्ट सूचना देगा उसे 03 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा.

थाना बैहर में धारा 363 में दर्ज प्रकरण में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 10 जुलाई 2023 की सुबह 09 बजे अपहृता को बहला फुसला कर भगा कर ले जाया गया है. इस प्रकरण में अपहृता की दस्तयाबी एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी कोई पतासाजी नहीं हो सकी है. जो कोई भी व्यक्ति इस प्रकरण में अपहृता की दस्तयाबी एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में पुष्ट सूचना देगा उसे 03 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा.  थाना रामपायली में धारा 363 में दर्ज प्रकरण में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 15 अगस्त 2023 की सुबह 07 बजे के लगभग अपहृत बालक को बहला फुसला कर भगा कर ले जाया गया है. इस प्रकरण में अपहृत बालक की दस्तयाबी एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास करने के बाद भी कोई पतासाजी नहीं हो सकी है. जो कोई भी व्यक्ति इस प्रकरण में अपहृत बालक की दस्तयाबी एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में पुष्ट सूचना देगा उसे 03 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जायेगा.  सूचना लिखित, मौखिक या पुलिस अधीक्षक कार्यालय के दूरभाष नंबर-07632-210021, पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07632-241800, 7587605598 या ग्रामीण थाना नवेगांव के दूरभाष नंबर 07632-244201 या थाना कोतवाली बालाघाट के दूरभाष नंबर-07632-240044 या थाना बैहर के दूरभाष नंबर 07636-256330 या रामपायली थाने के दूरभाष नंबर 07633-271526 पर दी जा सकती है. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.


Web Title : REWARD ANNOUNCED FOR ARREST OF 4 ABSCONDING ACCUSED IN KIDNAPPING CASE