रोटरी बालाघाट टाइगर ने गर्भवती महिलाओं को प्रोटीन एवं बच्चों को ऊनी वस्त्रों का किया वितरण

बालाघाट. रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाइगर ने शनिवार 03 अगस्त को जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं को प्रोटीन पाउडर एवं बच्चों को ऊनी कपड़ों का वितरण किया. इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि एसडीएम गोपाल सोनी, वरिष्ठ पत्रकार सोहन वैद्य, सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन, क्लब अध्यक्ष भरत छुट्टानी, सचिव आशीष मिश्रा और डायरेक्टर तपेश असाटी उपस्थित थे.  एसडीएम गोपाल सोनी ने कहा कि क्लब, जो सामाजिक सेवा के कार्य कर रहा है, वह प्रशंसनीय और प्रेरणादायी है. सिविल सर्जन डॉ निलय जैन  ने कहा कुपोषित बच्चों एवं गरीबों की सेवा कर क्लब माधव सेवा का काम कर रही है. विशेष अतिथि सोहन वैद्य ने क्लब समाज सेवा में समर्पित होकर कार्य कर रहा है, जो सराहनीय है.  

कार्यक्रम में डॉ. श्रीमती बारमाटे, क्लब सदस्य रोटे. लोकमान कौशल, अभिषेक पांडे, प्रजेश बिसेन, जसमीत पसरिचा, विशाल मंगलानी, राजकुमार सरोदे, विजय अग्रवाल, जितेंद्र गांधी, नवीन दाते, अजय गुप्ता, इकबाल मंसूरी, सुजीत जायसवाल, चंद्रहास शर्मा, इनरव्हील अध्यक्ष मनीषा छुटटानी, रिचा हरिनखेड़े, सुरभि शर्मा, तृप्ति कौशल, रिया पसरिचा, आकांक्षा पांडे, राधिका सरोदे सहित अन्य उपस्थित थे. जनपद सीईओ, लामताव तहसीलदार मौजूद थे.


Web Title : ROTARY BALAGHAT TIGER DISTRIBUTES PROTEIN TO PREGNANT WOMEN AND WOOLEN CLOTHES TO CHILDREN