रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सहारा वृद्धाश्रम में लगाया स्वास्थ्य शिविर

बालाघाट. 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धाजन दिवस पर रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास ने सीएचएमओ डॉ. मनोज पांडेय के सहयोग से भटेरा स्थित सहारा वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गो के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जहां चिकित्सको ने बुजुर्गो के हार्ट, नेत्र और संपूर्ण स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच कराई और आवश्यकतानुसार उन्हें निःशुल्क दवाईयां प्रदान की गई. इसके साथ ही उन्हंे जरूरत की सामग्री भी दिवास की ओर से प्रदान की गई.

इस दौरान सीएचएमओ डॉ. मनोज पांडेय, सहारा वृद्धाश्रम के फाउंडर धनेन्द्र हनवत, रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास अध्यक्ष रोटे. श्रीमती श्रुति तिवारी, सचिव रोटे. गीता सचदेव, रोटे. जसबीर कौर छाबड़ा और चिकित्सक डॉ. मीरा अरोरा उपस्थित थी.  

स्वास्थ्य शिविर के आयोजन पर दिवास संगठन अध्यक्ष रोटे. श्रीमती श्रुति तिवारी ने कहा कि वैसे तो वरिष्ठजनों का सम्मान हर दिन, हर पल हमारे मन में होना चाहिए, लेकिन उनके प्रति मन में छिपे इस सम्मान को व्यक्‍त करने के लिए और बुजुर्गों के प्रति चिंतन की आवश्यकता के लिए औपचारिक तौर पर भी एक दिन निश्चित किया गया है. इसलिए प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर का दिन अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाता है. विश्व में वृद्धों एवं प्रौढ़ों के साथ होने वाले अन्याय, उपेक्षा और दुर्व्यवहार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से इस दिन को चिंहित किया गया है. बचपन से ही हमें घर में शिक्षा दी जाती है कि हमें अपने से बड़ों का सम्मान करना चाहिए. वरिष्ठजन हमारे घर की नींव होते हैं. बुजुर्गों का आशीर्वाद बहुत भाग्य वालों को मिलता है, इसलिए सभी को अपने से बड़ों और वरिष्ठजनों का सम्मान करना चाहिए.  

उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 14 अक्टूबर 1990 में वृद्धजनों के लिए अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस घोषित किए जाने की बात रखी थी, जिसके बाद से 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. इस दिन न सिर्फ बुजुर्गों के प्रति उदार होने का संकल्प लेना चाहिए, बल्कि बुजुर्गों की देखभाल की जिम्मेदारी भी समझनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के हित में काम करना सरकार के साथ साथ समाज की भी नैतिक जिम्मेवारी है.   वर्तमान दौर में हमारे परिवार एवं समाज में अकेले रहने की संस्कृति तेजी से हावी होती जा रही है. लिहाजा हमारे बुजुर्ग उत्पीड़न, उपेक्षा एवं हिंसा के शिकार हो रहें हैं. उन्होंने कहा कि आयोजन का उद्देश्य वृद्धजनित बीमारियों के निवारण के लिए जिले के बुजुर्गों को चिकित्सीय जांच एवं सलाह उपलब्ध कराना है. साथ ही साथ उनके हित में सरकार द्वारा योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी देना है.

सहारा वृद्धाश्रम के संचालक धनेन्द्र हनवत ने बताया कि यहां 18 बुजुर्ग रह रहे है. जिनका आज पुष्पमाला से सम्मान किया गया और उनके स्वास्थ्य की स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच की गई. उन्होंने कहा कि आखिरी पड़ाव में जी रहे है निराश्रित, निर्धन और बेसहारा है, वृद्धाश्रम में उन्हें कोई कमी महसुस न हो और उनकी भावनायें आहत न हो, ऐसा महसुस बुजुर्गजन करें, यही प्रयास है.

सीएचएमओ डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवस की महिलाओं द्वारा आज यहां बुजुर्गो का सम्मान किया गया. इसके साथ ही यहा बुजुर्गो के संपूर्ण जांच की गई. उनके सुनने की क्षमता की भी प्रायमरी जांच की गई और यदि उन्हें बेहरापन है तो इसके लिए उन्हें मशीन उपलब्ध कराई जायेगी.


Web Title : ROTARY CLUB OF WAINGANGA DIVAS ORGANISES HEALTH CAMP AT SAHARA OLD AGE HOME ON INTERNATIONAL DAY OF OLDER PERSONS