शहर में बेरिकेटिंग के विपरित रांग साईड वाहन चालकों पर यातायात विभाग ने की चालानी कार्यवाही

बालाघाट. शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में जुटा यातायात विभाग द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो पर बेरिकेटिंग कर आवागमन को सुचारू बनाने का प्रयास किया जा रहा है, यही नहीं बल्कि बेरिकेटिंग के तहत वाहन चालक नियमों का पालन कर रहे है या नहीं, इस पर भी नजर रखी जा रही है और उल्लंघनकर्ताओं पर जुर्माना कार्यवाही कर उन्हें दंडित किया जा रहा है.  

इसी कड़ी में शहर के भटेरा रोड रेलवे क्रार्सिंग पर की गई बेरिकेटिंग के बाद रांग साईड से वाहन लेकर गुजरने वाले वाहन चालकों पर यातायात विभाग द्वारा 1 अक्टूबर को चालानी कार्यवाही की गई. इस दौरान कई वाहन चालक बेरिकेटिंग के बावजूद रांग साईड से वाहन निकालते पकड़े गये, जिसके खिलाफ पीओएस मशीन से ऑनलाईन चालानी कार्यवाही की गई.  

यातायात पुलिस ने वाहन चालको से अपील की है कि शहर की यातायात व्यवस्था बनाने मंे यातायात विभाग का सहयोग कर, यातायात पुलिस द्वारा की गई बेरिकेटिंग का ध्यान रखकर अपने ही साईड से वाहन चलाये अन्यथा उन्हें जुर्माना कार्यवाही से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


Web Title : TRAFFIC DEPARTMENT ISSUES CHALLAN ACTION AGAINST WRONG SIDE VEHICLE DRIVERS FOR BARRICADING IN CITY