हर घर तिरंगा मुहिम में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ने घर-घर किया तिरंगा वितरण, नागरिक घरो में तिरंगे को ससम्मान लगाये-अध्यक्ष रोटे. सौरभ माहेश्वरी

बालाघाट. हर घर तिरंगा अभियान के तहत रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा द्वारा आज नगर के वार्ड क्रमांक 32 सांईनगर में घर-घर तिरंगा का वितरण कर उन्हें सम्मान घर पर लगाने के लिए प्रेरित किया.  

इस दौरान रोटरी क्लब ऑफ अध्यक्ष अध्यक्ष रोटे. सौरभ माहेश्वरी, सचिव रोटे. योगेन्द्र मेश्राम, आईपीपी रोटे. नितिन चोपड़ा, पीपी रोटे. सीए रविन्द्र वैद्य, पीपी रोटे. कमलजीतसिंघ छाबड़ा, पीपी रोटे. सीए बलजीतसिंघ छाबड़ा, रोटे. राकेश चिले, रोटे, रोटे. सुधीर चौधरी, रोटे. संदीप असाटी, रोटे. निलेश पटेल, रोटे. भूपिंदर डाडियाल, रोटे. विक्रम त्रिवेदी, रोटे. मोहित गांधी, मो. संकल्प जैन, रोटे. अर्चित नेमा, रोटे. अक्षय कांकरिया, रोटे. अमन भल्ला, रोटे. करण वैद्य सहित अन्य रोटे साथी, श्रीमती चंद्रोल अम्माजी, जग्गु रावते,लक्ष्मीनारायण सैनिक, सुनील कोरे, राजेश हनवत, पूरन पारधी सहित अन्य रहवासी उपस्थित थे.  इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान के तहत ससम्मान रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के रोटेरियन साथियों द्वारा तिरंगा ध्वज का वितरण कर उन्हें घरो में तिरंगा फहराने के प्रति जागरूक किया.

इस दौरान रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा अध्यक्ष रोटे. सौरभ माहेश्वरी ने कहा कि पूरा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है इसी कड़ी में सरकार की मुहिम के साथ जुड़कर और उसे आगे बढ़ाते हुए हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 32 सहित अन्य स्थानों पर रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा द्वारा लगभग 300 तिरंगा ध्वज हर घर तक भिजवाने का लक्ष्य पूरा किया गया है. उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा केवल हर घर तक तिरंगा पहुंचे, इसके साथ ही लोग देशप्रेम के प्रति जागरूक होकर हमारे आन-बान और शान के प्रतिक तिरंगा झंडा को ससम्मान घरो पर फहराये, इसके प्रति भी हम उन्हें प्रेरित कर रहे है. इस दौरान हमें रहवासियों सहित रोटे. साथियों का भरपूर सहयोग मिला.


Web Title : ROTARY CLUB OF WAINGANGA DISTRIBUTED THE TRICOLOR FROM HOUSE TO HOUSE IN EVERY HOUSE TRICOLOR CAMPAIGN, HONORING THE TRICOLOR IN CIVILIAN HOUSES THE PRESIDENT ROTE. SAURABH MAHESHWARI