सपा जिला कार्यकारिणी की घोषणा, युवाओं को रोजगार के सपने दिखा रही भाजपा-सहारे

बालाघाट. समाजवादी पार्टी के नवीन गठन और संगठन विस्तार को लेकर बस स्टैंड स्थित धर्मशाला में आहूत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संभाग सदस्यता प्रभारी वंदना यादव, सपा जिलाध्यक्ष महेश सहारे के प्रमुख उपस्थिति में बैठक आहूत की गई. जिसमें जिला कार्यकारिणी का नवगठन किया गया. जिसमें समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है.

नवीन कार्यकारिणी मंे जिलाध्यक्ष महेश सहारे, उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, संजय बाघमारे, नंदलाल उइके, महासचिव गगन जिजोतिया, कोषाध्यक्ष गोकुल मोहारे, प्रवक्ता रवि कुथे, सचिव दर्शन हिरापुरे, राजेश कारसर्पे, अतुल यादव, दीपेन्द्र कुथे, अजब कृपगये, मनोहर नेवारे, जगदीश सुलाखे, मुवनेश्वर लिल्हारे, रहमत अली, मोबिन भाईजान और सदस्य मानिक नगपुरे, जितेन्द्र लिल्हारे, विकास उरकुड़े, अरविंद ठाकरे, महेन्द्र टेकाम, मोहन सहारे, जगदीश पंचेश्वर, कैलाश मात्रे, प्रफुल्ल सहारे, दीपक डोहरे, रोहित करंडे, संतोष किंदरले, सुकराम नागोसे, छोटू वाघाड़े, अजब सहारे, अशोक वाघाड़े, रूपेन्द्र गिरी और रामलाल नगपुरे को मनोनित किया गया हैं

सपा जिलाध्यक्ष महेश सहारे ने बताया कि समाजवादी पार्टी जिले में लगातार गरीब, किसान, मजदूरों की आवाज को उठाकर सड़क पर संघर्ष कर रही है. 20 जनवरी को प्रदेशाध्यक्ष के आदेशानुसार जिला कार्यकारिणी विस्तार को लेकर बैठक आहूत की गई थी. जिसमें समाजवादी की विचारधारा रखने वालों को पार्टी में स्थान दिया गया है. उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी बालाघाट जिले की सभी 6 विधानसभा सीटो पर चुनाव लड़ेगी.  

उन्होंने बताया कि जल्द ही पार्टी का सदस्यता अभियान चलाकर घर-घर तक समाजवादी पार्टी के नेता और पदाधिकारी पहुंचें. उन्होंने बताया कि बीते विधानसभा चुनाव में परसवाड़ा और बालाघाट में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ी थी, इस वर्ष जिले की सभी 6 विधानसभा में पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस सक्षम नहीं है, वहीं भाजपा शासनकाल मंे महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है. जिसके कारण प्रदेश की जनता परेशान है. रोजगार के नाम पर भाजपा, युवाओं को सपने दिखा रही हैं.  

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संभाग सदस्यता प्रभारी वंदना यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार जमीनी स्तर पर काम कर रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में ऐसे प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा जायेगा, जो चुनाव जीत सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा किसी पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी या नहीं, इसका फैसला सपा सुप्रीमों करेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी सपा के झंडे के साथ आना चाहती है, उसके लिए दरवाजे खुले है.   


Web Title : SP DISTRICT EXECUTIVE COMMITTEE ANNOUNCED, BJP SAHAI SHOWING DREAMS OF EMPLOYMENT TO YOUTH