सर्व शिक्षा अभियान और डीएमएफ की राशि से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 101 शालाओं में होगा सुधार एवं मरम्मत कार्य

बालाघाट. जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र की शालाओं में बच्चों को शिक्षा के लिए बेहतर वातावरण एवं सुविधायें सुलभ कराने के लिए कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जरूरत के अनुसार नवीन शाला भवन, किचन शेड निर्माण, अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं मरम्म्त कार्यों के लिए 101 शालाओं में राशि मंजूर की गई है. शालाओं के सुधार एवं मरम्मत कार्य एवं भवन निर्माण के लिए सर्व शिक्षा अभियान एवं डीएमएफ से राशि मंजूर की गई है.

सर्व शिक्षा अभियान से विकासखंड बिरसा में ग्राम मजगांव में प्राथमिक शाला भवन के लिए 27 लाख 09 हजार रुपये, डाबरी में माध्यमिक शाला भवन के लिए 36 लाख 12 हजार रुपये, खुर्सीपार में माध्यमिक शाला भवन के लिए 36 लाख 12 हजार रुपये, सुंदरवाही में प्राथमिक शाला भवन के लिए 27 लाख 09 हजार रुपये एवं बैहर विकासखंड के ग्राम खिरसाड़ी में प्राथमिक शाला भवन के लिए 27 लाख 09 हजार रुपये एवं परसामऊ में माध्यमिक शाला भवन निर्माण के लिए 36 लाख 12 हजार रुपये की राशि मंजूर की गई है.

सर्व शिक्षा अभियान से बिरसा विकासखंड में प्राथमिक शाला आवास टोला सालेटेकरी, प्राथमिक शाला साहूटोला कनिया, प्राशा मंजीटोला, बैहर विकासखंड में प्राशा नयाटोला, प्राशा बड़टोला, परसवाड़ा विकासखंड में माशा बड़गांव, सेटेलाईट शाला बारियाटोला, प्राशा दलवाड़ा, माशाला दलवाड़ा, प्राशा लौगुर, माशा लीलामेटा में शौचालय मरम्मत, माशा खलोंडी, प्राशा लच्छीटोला लांजी विकासखंड में प्राशा कुम्हारी खुर्द, प्राशा गोंडीटोला, प्राशा झिंगुटोला में मरम्मत कार्य के लिए 1. 25-1. 25 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है.

जिला खनिज निधि डीएमएफ से लांजी विकासखंड में प्राशा कलपाथरी, प्राशा बाजारटोला, बिरसा विकासखंड में प्राशा सोधनडोंगरी, प्राशा मुंडा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 1. 25-1. 25 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है. बिरसा विकासखंड में माशा पितकोना में किचनशेड निर्माण के लिए 02 लाख 86 हजार रुपये, प्राशा चिचरंगपुर में अतिरिक्त कक्ष के लिए 13 लाख 12 हजार रुपये, प्राशा भीमा में अतिरिक्त कक्ष के लिए 12 लाख 45 हजार रुपये, प्राशा कट्टरटोला गिडोरी में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 12 लाख 45 हजार रुपये की राशि मंजूर की गई है.

सर्व शिक्षा अभियान से बैहर विकासखंड में माशा गुराखारी में 2 लाख 13 हजार रुपये, माशा केवलारी में 01. 26 लाख रुपये, माशा कंपाउडरटोला बैहर में 02. 23 लाख रुपये, माशा रौदाटोला बैहर में 02. 49 लाख रुपये, माशा कटंगी में 03 लाख रुपये, माशा कोहका में 01. 50 लाख रुपये, माशा पोला में 02. 85 लाख रुपये, माशा गढ़पायली में 02. 05 लाख रुपये, माशा सोनपुरी में 01. 88 लाख रुपये, माशा पोंडी में 02. 70 लाख रुपये, माशा माना में 03. 09 लाख रुपये, माशा कुकर्रा में 02. 08 लाख रुपये, माशा कोयलीखापा में 01. 86 लाख रुपये, माशा धीरी में 02. 47 लाख रुपये, माशा पांडूतला में 02. 91 लाख रुपये, माशा आमगांव में 02. 86 लाख रुपये, माशा जालदा में 01. 97 लाख रुपये, माशा गंजेसरा में 01. 98 लाख रुपये की राशि मरम्मत कार्यों के लिए मंजूर की गई है.

सर्व शिक्षा अभियान से बिरसा विकासखंड में माशा सलघट में 02. 63 लाख रुपये, माशा सुरवाही में 02. 57 लाख रुपये, माशा डाबरी में 02. 88 लाख रुपये, माशा पितकोना में 02. 87 लाख रुपये, माशा माटे में 03. 10 लाख रुपये, माशा सिंघनपुरी में 02. 67 लाख रुपये, माशा अचानकपुर में 02. 88 लाख रुपये, माशा रघोली में 02. 65 लाख रुपये, माशा करमसरा में 02. 74 लाख रुपये, माशा भीमजोरी में 72 हजार रुपये, माशा छपला में 02. 71 लाख रुपये, माशा जगला में 02. 66 लाख रुपये, माशा मानेगांव में 01. 96 लाख रुपये, माशा बीजाटोला में 02. 58 लाख रुपये, माशा करू में 02. 89 लाख रुपये, माशा रेंहगी में 02. 07 लाख रुपये, माशा बाकल में 01. 56 लाख रुपये, माशा कटंगी में 01. 63 लाख रुपये, माशा दुल्हापुर में 02 लाख रुपये, माशा बोंदारी में 97 हजार रुपये की राशि मरम्मत कार्यों के लिए मंजूर की गई है.

सर्व शिक्षा अभियान से लांजी विकासखंड में माशा रिसेवाड़ा में 02. 96 लाख रुपये, माशा मिरिया में 03. 36 लाख रुपये, माशा सिहारी में 02. 59 लाख रुपये, माशा घोटीघुसमारा में 03. 01 लाख रुपये, माशा घोटी में 03. 39 लाख रुपये, माशा बेलगांव में 03. 33 लाख रुपये, कन्या माशा लांजी में 03. 47 लाख रुपये, माशा बिसोनी में 03. 29 लाख रुपये, माशा आवारीटोला में 03. 01 लाख रुपये, माशा दहेगांव में 02. 93 लाख रुपये, माशा कालीमाटी में 03. 39 लाख रुपये, माशा सावरीखुर्द में 03. 32 लाख रुपये, माशा उमरी में 03. 08 लाख रुपये, माशा चिखलामाली में 03. 06 लाख रुपये, माशा टेमनी में 03. 05 लाख रुपये एवं माशा कोचेवाही में 03. 06 लाख रुपये की राशि मरम्मत कार्यों के लिए मंजूर की गई है.

सर्व शिक्षा अभियान से परसवाड़ा विकासखंड में माशा सीताडोंगरी में 02. 78 लाख रुपये, माशा खुरमुंडी में 02. 43 लाख रुपये, माशा उड़दना में 01. 81 लाख रुपये, माशा भीकेवाड़ा में 01. 10 लाख रुपये, माशा खुरसुड़ में 01. 94 लाख रुपये, माशा लीलामेटा में 01. 35 लाख रुपये, माशा सरेखा में 02. 16 लाख रुपये, माशा हर्राभाट में 02. 85 लाख रुपये, माशा कुरेंडा में 01. 63 लाख रुपये, माशा चीनी में 02. 36 लाख रुपये, माशा चालिसबोड़ी में 01. 68 लाख रुपये, माशा उमरिया में 01. 13 लाख रुपये, माशा कोरजा में 01. 56 लाख रुपये, माशा पोंडी में 02. 11 लाख रुपये, माशा रूपझर में 01. 85 लाख रुपये एवं माशा समनापुर में 01. 01 लाख रुपये की राशि मरम्मत कार्यों के लिए मंजूर की गई है.

Web Title : SARVA SHIKSHA ABHIYAN AND DMF FUNDS TO CARRY OUT IMPROVEMENT AND REPAIR WORK IN 101 SCHOOLS IN NAXAL AFFECTED AREAS