बालाघाट में आज से भरेगा सीनियर महिला कबड्डी का महाकुंभ, राज्यस्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता आज से, प्रदेश की 45 टीमें लेगी हिस्सा-राजेश पाठक

बालाघाट. आज से उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में चार दिनो तक जिले में चलने वाला सीनियर महिला कबड्डी का महाकुंभ लगेगा. वर्षो बाद जिला मुख्यालय में प्रदेश कबड्डी संघ उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष राजेश पाठक के नेतृत्व में राज्यस्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन आज 6 जनवरी से 9 जनवरी तक किया जायेगा. जिसमें पहले दो दिन लीग मैच होंगे. जबकि तीसरे दिन नॉकआउट और चौथे दिन सेमीफायनल एवं फायनल मैच खेला जायेगा.  

जिले की महिला कबड्डी खिलाड़ियों को बड़ी प्रतियोगिता में खेलने का अवसर प्रदान करने आयोजित की जा रही राज्यस्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में कबड्डी संघ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि जिले की महिला खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के माध्यम से खेल में आगे बढ़ाने और बालाघाट में कबड्डी के बड़े आयोजन के उद्देश्य से राज्यस्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का चार दिवसीय आयोजन आज 6 जनवरी से हो रहा है. प्रतियोगिता का शुभारंभ बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के मार्चपास्ट के साथ किया जायेगा.  

अध्यक्ष श्री पाठक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश की 45 टीमें हिस्सा ले रही है, इस तरह लगभग 6 सौ महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. जिनके रूकने और सुरक्षा की व्यवस्था जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन एवं सहयोगी खेल संघो के सहयोग से की गई है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सभी अंपायर बाहर के होंगे और प्रतियोगिता के बाद बालाघाट में ही मध्यप्रदेश की राज्यस्तरीय टीम का चयन, चयन कमेटी के माध्यम से किया जायेगा.  

गौरतलब हो कि जिले में आज 6 से 9 जनवरी तक आयोजित राज्यस्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी विगत कई दिनों से चल रही थी. जिसके तहत आयोजक जिला कबड्डी संघ, आयोजन को लेकर लगातार सक्रिय रहा. पत्रकारवार्ता के बाद अध्यक्ष राजेश पाठक के साथ ही खेल अधिकारी श्री खान, सचिव रमेश दीक्षित, समाजसेवी संजयसिंह कछवाहा, अजय मिश्रा, अनिल गुरनानी, आदित्य पंडित, अन्नपूर्णाप्रसाद तिवारी, कन्हैयालाल पात्रे, रामकिशोर राहंगडाले, खेमराज वरकड़े, मुकेश तिवारी, राजेन्द्र शिवहरे सहित अन्य ने मैदान का निरीक्षण भी किया.  

जिले की ए और बी टीम होंगे शामिल

आज से राज्यस्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में ए और बी टीम भी कोच रामकिशोर राहंगडाले, खेमलाल वरकड़े, संजय वरकड़े के नेतृत्व में खेलेगी. जिसमें ए टीम में सुर्मिला उके, चम्पा उइके, गणेश्वरी कंुजाम, राजेश्वरी, आशा उइके, अंकिता मरकाम, वर्षा मरकाम, वर्षा वरकड़े, सीमा इनवाती, रीना उइके, सुनंदा वरकड़े, छाया धुर्वे और बी टीम में सोमेश्वरी, दिव्या यादव, प्रियंका तुमसरे, हेमलता उइके, उषा पंद्रे, संगीता पंद्रे, धनवंता उइके, मौसम वाडिवा, विमलेश, दिशा परते, रेशमा सोनवाने, सविता भलावी और गायत्री उइके का चयन किया गया है.  


Web Title : SENIOR WOMENS KABADDI MAHAKUMBH TO BE HELD IN BALAGHAT FROM TODAY, STATE LEVEL WOMENS KABADDI COMPETITION TO BE HELD FROM TODAY, 45 TEAMS FROM THE STATE TO PARTICIPATE RAJESH PATHAK