कमलनाथ के समर्थन में उतरी सेवादल ने घरो में काले झंडे लगाकर दर्ज किया विरोध, बड़ी महंगाई को लेकर सेवादल नगर अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

कटंगी. कटंगी में कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के समर्थन में एकजुट खड़े दिखाई दे रहे है. कांग्रेस ने भाजपा सरकार द्वारा कमलनाथ पर दर्ज कराई गई एफआईआर जैसी करतूत की निंदा करते हुए अपने-अपने घरों पर रहकर भाजपा की इस हरकत की निंदा करते हुए सांकेतिक रुप से सरकार को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया.

कांग्रेस सेवादल नगर अध्यक्ष मनीष चौकसे के आहवान पर कटंगी में सेवादल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने अपने-अपने घरों से सरकार को सांकेतिक रुप से काले झंडे दिखाये. नगर अध्यक्ष मनीष चौकसे के नेतृत्व में कोरोना काल में बढ़ती हुई महंगाई को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार रश्मि चौधरी को ज्ञापन भी सौंपा गया.

इस दौरान महामंत्री मितेश कुंभरे, महेश बिसेन, उपाध्यक्ष अजय कावरे, सचिव देवानंद चौरे, सुनील बड़वाईक, संजय वाटकर, मनोज घोले, असरफ शेख, सुनील गौतम, महेश सेन्दरे उपस्थित थे. वहीं कांग्रेस सेवादल के इस सांकेतिक विरोध प्रदर्शन को जिला पंचायत सदस्य केसर बिसेन, असंगठित कामगार कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष बिसेन, जिला कांग्रेस महामंत्री नीरज हीरावत, कांग्रेस कमेटी नगर अध्यक्ष संजय चौकसे, नगर परिषद उपाध्यक्ष योगेन्द्र राहंगडाले ने अपने घरों से काले झंडे दिखाई समर्थन किया.

     कांग्रेस सेवादल नगर अध्यक्ष मनीष चौकसे ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार के राज में कोरोना काल में महंगाई चरम पर है. जिससे जनता त्रस्त हो चुकी है. बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने तथा बिजली बिल माफ करने, स्कूल,कॉलेजों की फीस माफ करने, कोरोना काल में दैनिक वेतन पर रखें चिकित्सा कर्मियों को परमानेंट करने, गरीब देहाड़ी मजदूरो के खाते में 5000 रु की सहायता राशि, बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने, इंजेक्शन की काला बाजारी बंद करने, गरीब एवं मध्यमवर्ग के लोगों के बैंक खातों में सहायता राशि प्रदान किए जाने, खाद्य सामग्री के बढ़ते दाम पर लगाम लगाने, कोरोना से मृत व्यक्ति के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए मरीज के परिजन भटक रहे उनको सही समय पर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाने एवं शासन की योजनाओं का फायदा आमजन को दिए जाने की मांग की गई.

नगर अध्यक्ष चौकसे ने कहा कि जनता जो दैनिक उपयोग में खाने का तेल इस्तेमाल करती है. उसमें एक साल के भीतर शत प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बीते साल जो सरसों तेल 85 रुपये लीटर बाजार में बिक रहा था, आज उसका दाम  160 रुपये प्रतिलीटर हो गया है. जबकि आम आदमी की आमदनी में 1 प्रतिशत का भी इजाफा नहीं हुआ है. इसी तरह पेट्रोल और डीजल के दाम भी आसमान छू रहे है जो सरकार महंगाई कम करने का दावा करती थी आज वहीं सरकार डायन बन गई है.


Web Title : SEWA DAL IN SUPPORT OF KAMAL NATH REGISTERS PROTEST WITH BLACK FLAGS IN HOUSES, SEWA DAL NAGAR PRESIDENT SUBMITS MEMORANDUM ON HIGH INFLATION