मुक मवेशियों की तस्करी बदस्तूर जारी, तस्करों ने खेत में फेंकी 5 गायें

कटंगी (कमलकिशोर राऊत). कटंगी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कोड़मी सड़कटोला में मंगलवार 22 जून की सुबह सड़क किनारे एक खेत में 5 गायें अधमरी हालत में ग्रामीणों द्वारा देखी गई. जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा गांव के प्रधान प्रमोद (राजु) डहरवाल को दी. जिसके बाद उन्होनें ग्रामीणों के साथ मौका स्थल पर जाकर मुक मवेशियों को मुक्त कराया तथा उनके चारे की व्यवस्था की.

ग्रामीणों का कहना है कि संभवत इन मवेशियों की ट्रक से तस्करी की जा रही थी तथा गायों की हालत को खराब देखते हुए तस्करों ने उन्हें अधमरी हालत में सड़क किनारे फेंक दिया. प्रधान प्रमोद डहरवाल के मुताबिक सभी गायों के पैर और मुंह बुरी तरह से बंधे हुए थे. मामले की जानकारी पुलिस दी गई है.

पुलिस ने मौके मुक मवेशियों को कांजी हाउस लाने की बात कहीं. वहीं पुलिस द्वारा इस बात का पता नहीं लगाया गया कि इन मवेशियों को किसके द्वारा फेंका गया है तथा यह कहां से आये है? गौरतलब हो कि कटंगी के ग्राम मोहगांव नांदी से मवेशियों की तस्करी की चर्चायें अक्सर सुनने मिलती है. सूत्रों की माने तो मोहगांव से सैकड़ों की संख्या में मवेशियों को महाराष्ट्र कत्लखाने भेजा जाता है कई बार मवेशियों को जंगल के रास्ते पैदल हांकते हुए महाराष्ट्र भेजा जाता है तो कई बार ट्रकों की सहायता से मवेशी बाहर भेजे जाते है.

   क्षेत्र में मुक मवेशियों की तस्करी का सिलसिला तो काफी लंबे अर्से से चला आ रहा है किन्तु पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं लेते दिख रही है. जिस कारण मुक मवेशियों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. आये दिन मुक मवेशियों के परिवहन की घटनाएं सामने आती है, लेकिन जिम्मेदार हर बार कार्यवाही करने का आश्वासन भर देते है. आज भी कटंगी थाना प्रभारी श्रीनाथ झरबड़े से चर्चा की गई तो, उन्होनें कहा कि मुक मवेशियों के मिलने की जानकारी प्राप्त हुई थी. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किन लोगों के द्वारा इन मवेशियों को सड़क किनारे फेंका गया है. पुलिस लगातार गौतस्करी को रोकने के लिए प्रयासरत है. उन्होनें बताया कि अभी ग्रामीण ही मवेशियों की देखभाल कर रहे है.


Web Title : SMUGGLERS THROW 5 COWS IN FIELD AS SMUGGLING OF CATTLE CONTINUES