सर्पदंश पीड़ित किसान की अस्पताल लाते समय मौत

बालाघाट. भरवेली थाना क्षेत्र के ग्राम अमेड़ा में सर्पदंश से पीड़ित किसान को अस्पताल लाते समय मौत हो गई. जिसे अस्पताल में चिकित्सक ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया.  बताया जाता है कि भरवेली के अमेड़ा निवासी किसान सुरेश पिता राजाराम नागेश्वर के खेत में परहा का काम चल रहा है, बुधवार को खेत में परहा का काम चल रहा था, इसी दौरान वह खेत की मेढ़ से होकर जा रहा था, तभी मेढ़ के कचरे में बैठे  सांप ने उसे काट लिया. जिसकी तत्काल सूचना सुरेश ने खेत में काम कर रहे परिजनों और अन्य लोगों को दी. जिसके चंद मिनट ही वह बेहोश हो गया और उसके मुंह से झाग निकलने लगा. जिसके बाद परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय आ रहे थे, इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. जिससे लगता है कि जिस सर्प ने सुरेश को काटा, वह काफी जहरीली सांप था. जिससे सांप के जहर का असर उसके शरीर पर इतना जल्दी हो गया कि उसकी बिना ईलाज मिले ही मौत हो गई. अस्पताल से सुरेश के मृत होने की तहरीर मिलने के बाद अस्पता चौकी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की अग्रिम जांच भरवेली पुलिस द्वारा की जायेगी.


Web Title : SNAKEBITE VICTIM DIES ON WAY TO HOSPITAL