नवविवाहिता महिला की संदेहास्पद मौत

बालाघाट. जिला चिकित्सालय में बीती रात एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद उसकी असामायिक मौत  पर सवाल खड़े हो रहे है. बताया जाता है कि मायके पक्ष का कहना है कि महिला ने प्रताड़ना से तंग आकर जहरीली दवा खाकर खुदकुशी की है, जबकि पति गिरानी लिल्हारे का कहना है कि वह पंचायत द्वारा पेड़ लगाये जाने के कार्य के आने के बाद से चक्कर आने की बात कर रही थी, जब वह कुछ देर बाद पहुंचा तो पत्नी प्रभाबाई, चक्कर आने पर अस्पताल ले जाने की बात कही. जिसके बाद उसे निजी वाहन से जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.  

पति की मानें तो पंचायत द्वारा कराये जा रहे पौधारोपण के कार्य में पत्नी के साथ मजदूरी करने गया था. जहां पौधे के गढ्ढे में पौधों को दिमक से बचाने डाले गये यूरिया और थाईमेट दवा के काम से पति, पत्नी घर लौटे, जहां हाथ मुंह धोने के बाद मैने उसे खाना खाने बोला, लेकिन उसके चक्कर आने की बात कही. जिसके बाद वह मवेशी चराने निकल गया. जहां से लौटने के बाद जब पत्नी प्रभाबाई ने चक्कर आने की बात कही तो मैं उसे जिला चिकित्सालय लेकर आया था. जिसकी मौत हो गईं. दूसरी ओर मायके पक्ष ने महिला को पति द्वारा प्रताड़ित किये जाने की बात कही है, उनका कहना है कि शादी के बाद से वह पत्नी को परेशान था. जिससे व्यथित होकर महिला ने जान दे दी. बताया जाता है कि दोनो का विवाह 2014 मंे हुआ था, जिससे महिला नवविवाहिता थी. नवविवाहिता की मौत के मामले की गंभीरता को समझते हुए अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.


Web Title : SUSPECTED DEATH OF NEWLYWED WOMAN