जिला तैराकी संघ का शपथ ग्रहण एवं अतिथि अभिनंदन समारोह 28 को

बालाघाट. जिला तैराकी संघ का शपथ ग्रहण एवं अतिथि अभिनंदन समारोह आज 28 नवंबर को बजरंग घाट परिसर में प्रातः 8 बजे से आयोजित किया गया है. तैराकी संघ का शपथ ग्रहण समारोह मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंर बिसेन के मुख्य आतिथ्य, आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे की अध्यक्षता एवं पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी एवं मुख्य वन संरक्षक नरेन्द्र कुमार सनोडिया के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया है.

जहां तीन वर्षीय कार्यकाल के लिए नवनिर्वाचित जिला तैराकी संघ अध्यक्ष संजीव भाऊ अग्रवाल, उपाध्यक्ष नितेन्द्र श्रीवास्तव, संदीप चंदेल, राजेश वर्मा, शिवकुमार मुवनेश्वर, सुरेश रंगलानी, लक्ष्मी नागेश्वर, सचिव महेन्द्र सुराना, सहसचिव मनोहर इसरानी, सुनील सुनेरी, कमलेश हेमने, टोलुराम नगपुरे, सुमित चौरे, कोषाध्यक्ष के. के. अग्रवाल और कार्यकारिणी मनोज सचदेव, लिखिराम वाकडोत, पूरन पारधी, लक्ष्मीनारायण सैनिक, नागेन्द्रसिंह ठाकुर, राजेश हनवत, मूलचंद बिसेन, गौतम उइके एवं रोमेश मिश्रा को शपथ दिलाई जायेगी. इसके साथ ही अतिथियों का अभिनंदन, नवनिर्वाचित तैराकी संघ प्रबंध कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष संजीव भाऊ अग्रवाल सहित कार्यकारिणी द्वारा किया जायेगा.

गौरतलब हो कि तीन वर्षीय कार्यकाल के लिए जिला तैराकी संघ के प्रबंधन कार्यकारिणी के लिए निर्वाचन प्रक्रिया विगत 16 नवंबर को पार्श्वनाथ भवन में निर्धारित दोपहर 3 बजे की गई थी. जहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता संदीप नेमा और सहायक निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता प्रशांत गिरी गोस्वामी के निर्देशन में विधिवत निर्वाचन प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य का निर्वाचन सहमति से निर्विरोध कराये गये थे. जिसमें निर्वाचन के बाद प्रबंध कार्यकारिणी चुनी गई थी.   

28 नवंबर की प्रातः 8 बजे से बजरंग घाट तैराकी संघ परिसर में आयोजित जिला तैराकी संघ प्रबंधन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण एवं अतिथि अभिनंदन समारोह में तैराकी संघ से जुड़े सभी साथियों से उपस्थिति की अपील नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष संजीव भाऊ अग्रवाल, सचिव महेन्द्र सुराना एवं कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने की है.


Web Title : SWEARING IN AND GUEST FELICITATION CEREMONY OF DISTRICT SWIMMING ASSOCIATION ON 28TH