ट्रक की टक्कर से शिक्षक और महिला की मौत

बालाघाट. लालबर्रा थाना अंतर्गत कनकी गोलाई में लालबर्रा की ओर से आ रहे बालाजी बोरवेल के ट्रक ने मोटर सायकिल को टक्कर मार दी. जिसमंे मोटर सायकिल चालक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनके साथ जा रही रिश्तेदार महिला की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने दोनो ही मृतकांे के शव को बरामद कर लिया हैं.  

घटनाक्रम के अनुसार लालबर्रा थाना अंतर्गत 55 वर्षीय मानपुर निवासी नरेन्द्र पिता चंद्रभान गजभिये देवरी में शिक्षक है, जो 25 सितंबर को बालाघाट में किसी काम से आये थे, जो काम खत्म कर वापस अपने गांव मानपुर जा रहे थे. वहीं उनकी महिला  रिश्तेदार लालबर्रा थाना अंतर्गत गारापुरी निवासी 45 वर्षीय बबिता पति रमेश गजभिये, बालाघाट में बेटी से मिलकर उनके साथ अपने गांव जा रही थी.

दिन में अपरान्ह लगभग 4 बजे के आसपास गर्रा डिपो के आगे कनकी गोलाई में लालबर्रा की ओर से बालाघाट आ रहे बालाजी बोरवेल के ट्रक ने मोटर सायकिल को टक्कर मार दी. जिसमें नरेश की घटनास्थल पर मौत हो गई तो वही बबीता को 108 से जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां उपचार के दौरान बबीता की भी मौत हो गई.


Web Title : TEACHER, WOMAN KILLED IN TRUCK COLLISION