पुलिस ने एक रात में 69 वारंटियो पर की कार्यवाही, अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने पुलिस कर रही काम्बिंग गश्त

बालाघाट. पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन में थाना क्षेत्रो मंे पुलिस अपराधियों की धरपकड और अवैध गतिविधियों में अंकुश लगाने के लिए रात्रि में पुलिस विशेष काम्बिंग गश्त कर रही है.  

काम्बिंग गश्त में जिले के विभिन्न थानों में पुलिस टीम द्वारा मुख्य रूप से थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाश, गुंडा-बदमाश, जिलाबदर बदमाश सहित स्थाई एवं फरार वारंटियों और गिरफ्तारी वारंटियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.  

जिसके तहत बीते शनिवार-रविवार के दरमियानी रात्रि, पुलिस टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 05 स्थाई वारंटी, 28 गिरफ्तारी वारंटी और 36 जमानतीय वारंट, तामिल किये और अवैध गतिविधियो में अंकुश लगाने के लिए 59 निगरानी बदमाशों एवं 52 गुंडा बदमाश को भी चेक कर सभी बदमाशों को अपने आचरण में सुधार लाने के संबंध में सख्त हिदायत दी गई.

इस कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्र, बैहर एसडीएओपी शैलेंद्र शर्मा, परसवाड़ा एसडीओपी समीश साहू के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कोतवाली थाना निरीक्षक कमल गहलोत, वारासिवनी थाना निरीक्षक कैलाश सोलंकी, कटंगी थाना प्रभारी  उपनिरीक्षक अमित सारस्वत, लांजी थाना निरीक्षक शंकरसिंह चौहान, परसवाड़ा थाना निरीक्षक राजीव कुमार उइके, बैहर थाना निरीक्षक जयपाल इनवाती सहित पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही.


Web Title : POLICE CONDUCT ACTION ON 69 WARRANTIES IN ONE NIGHT, COMBING PATROLLING TO CURB CRIME AND CRIMINALS