आज हो जाएगा चुनाव मैदान में लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम का फैसला, आज नाम वापसी के बाद शुरू हो जाएगा चुनावी प्रचार

बालाघाट. 20 मार्च को जारी निर्वाचन की अधिसूचना के अनुसार आज शनिवार 30 मार्च को अभ्यार्थिता से नाम वापसी का अंतिम दिन है. एआरओ श्री गोपाल सोनी ने बताया कि सुबह 11 से 3 बजे तक यदि को अभ्यार्थी निर्वाचन से अपना नाम वापस लेना चाहता है तो नाम वापसी की कार्यवाही की जाएगी. इसके तुरंत बाद चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी.

गौरतलब हो कि बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट के लिए 19 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन जमा किया था. जिनके नाम निर्देशन फार्म की संविक्षा के बाद दो प्रत्याशियों निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप कुमार चौधरी और मनोज कुमार सैय्याम ने नामांकन निरस्त हो गया था. जिसके बाद 17 प्रत्याशी मैदान में थे, 28 को संवीक्षा के बाद 29 और 30 मार्च के नाम निर्देशन फार्म के अंतिम समय तक चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशियों को अपनी पक्ष में करने की जोर-अजमाईश जारी रही और रहेगी. 30 मार्च को दोपहर 03 बजे तक नाम वापसी के बाद कितने प्रत्याशी मैदान में होंगे और कौन मैदान छोड़ेगा, इसका फैसला हो जाएगा. जिसके बाद 18 लाख से ज्यादा मतदाताआंे वाली संसदीय क्षेत्र में चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी का चुनावी शोरगुल प्रारंभ हो जाएगा और वह अपने-अपने लिए जनता से आशीर्वाद मांगेगे.

इन प्रत्याशियों में नाम कौन लेगा वापस

28 मार्च को नामांकन फॉर्म की संवीक्षा के बाद भाजपा से भारती पारधी, निर्दलीय धनेन्द्र शरणागत, सौरभ लिल्हारे, महादेव नागदेवे, भुवनसिंह कोर्राम, पिपुल्स पार्टी ऑल इंडिया के डेमोक्रेसी धनीलाल मानेश्वर, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी प्रियंका भण्डारकर, इंडियन नेशनल कांगेस पार्टी सम्राट सिंह, मध्य प्रदेश जन विकास पार्टी सत्यप्रकाश सुलखेे, निर्दलीय दिलीप छाबडा, गोंगपा से नंदलाल उईके, राष्‍ट्रवादी भारत पार्टी से मोहन कुमार राउत, बीएसपी से कंकर मुंजारे, निर्दलीय सुरज ब्रम्‍हे, निर्दलीय फिरोज खांन, राष्‍ट्रवादी युवाजन एकता पार्टी मनोरमा नागेश्‍वर, बहुजन मुक्ति पार्टी से राजकुमार नागेश्‍वर पर निगाहे टिकी है कि आखिर इनमें कौन अपना नाम वापस लेगा.


Web Title : THE NAMES OF THE CANDIDATES CONTESTING IN THE ELECTION WILL BE DECIDED TODAY, THE ELECTION CAMPAIGN WILL START AFTER THE WITHDRAWAL OF NAMES TODAY