जिसे पार्टी ने नपाध्यक्ष बनाने लायक नहीं समझा उसे सांसद प्रत्याशी बना दिया-मुंजारे, मलाजखंड के दमोह और बैहर में मांगा आशीर्वाद, चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को जीताने की सेटिंग

बालाघाट. पत्नी के घर नहीं छोड़ने पर लोकसभा चुनाव तक घर छोड़कर झोपड़ी मंे रह रहे बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे, अपने साथियो के साथ जिले में लोकसभा चुनाव का प्रचार कर रहे है. मलाजखंड के दमोह और बैहर के बस स्टैंड मंे आमसभा कर प्रत्याशी कंकर मंुजारे ने ना केवल प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला बल्कि भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के खिलाफ भी जमकर बयानी की. सभाओं को संबोधित करते हुए प्रत्याशी कंकर मंुजारे ने कहा कि चाय बेचने वाले ने देश बेच दिया. शासकीय संस्थाओ को निजी हाथो में दिया जा रहा है. रेल, एयरपोर्ट सब बेच दिया.  उन्होंने कहा कि पार्टी को ना देखे उम्मीदवार को देखकर करें वोट करें. जैसे लड़की का रिश्ता दामाद को देखकर किया जाता है ना कि ससुर को देखकर, वैसे ही आप यह देखकर वोट करे की कौन आपका हक के लिए लड़ता है. किसने अभी तक आपके लिए संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा को जीताने के लिए कांग्रेस ने सेटिंग की है. इसलिए हमें या हीना को टिकिट नहीं दिया.   

 उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी ने नगर पालिका में अध्यक्ष लायक नहीं समझा आज उसी को सांसद प्रत्याशी बना दिया. उन्होंने कहा कि आज भी आदिवासी क्षेत्र विकास में पिछड़ा है. आदिवासी क्षेत्र में आज भी महिलाएं पीने के लिए पीने के पानी के लिए कई किलोमीटर चलकर जाती है, देश में यदि कहीं विकास हुआ है तो वह सिर्फ और सिर्फ बीजेपी का हुआ है. जिसने दिल्ली में आलीशान फाइव स्टार जैसा ऑफिस बनाया और विकास किया, विकास सिर्फ अपने उद्योगपति साथियों का किया और देश को और ज्यादा कर्ज में डाल दिया. आजादी से लेकर 67 सालों में देश पर 55 लाख करोड़ का कर्ज था, मगर इन 10 सालों में यही कर्ज बढ़कर के 221 लाख करोड़ तक पहुंच गया है. देश मंे जब कर्ज माफी की बात आती है तो उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया जाता है ना कि हमारे गरीब किसान, छोटे व्यापारी, ना ही हमारे विद्यार्थी जो इस देश का भविष्य है, उनका कर्ज माफ नहीं किया जाता. उन्होने कहा कि बड़े उद्योगपति का कर्ज मोदी सरकार ने माफ किया. जो देश को किस ओर ले जा रही है, यह समझना होगा.  


Web Title : THE ONE WHOM THE PARTY DID NOT CONSIDER WORTHY OF BEING MADE A PARTY PRESIDENT WAS MADE AN MP CANDIDATE – MUNJARE