ईद की नमाज का वक्त मुकर्रर, ईदगाह की तैयारियों का सामाजिक लोगों के साथ पुलिस ने लिया जायजा, रोजा रख बच्चे कर रहे ईबादत

बालाघाट. माहे रमजान के 28 वां रोजा 30 अप्रैल को मुक्कमल हो गया है, आज 29 वां रोजा है और ईद का चांद का यदि दिदार हो जाता है तो कल ईद मनाई जायेगी अन्यथा 3 मई को ईद का पर्व पूरे जिले में खुशी और हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा.

बीते दो वर्ष कोरोना कॉल में ईद का पर्व मनाया तो गया लेकिन सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा नहीं की सकी थी, लेकिन कोविड पर अंकुश के बाद इस वर्ष ईद को लेकर खासा उत्साह है, वहीं इस वर्ष सामूहिक रूप से ईद की नमाज, पुलिस लाईन स्थित ईदगाह में पढ़ी जायेगी. जिसका वक्त भी मुकर्रर हो गया है.

ईदगाह में ईद पर पढ़ी जाने वाली ईद की नमाज कोे लेकर पुलिस और सामाजिक तौर से तैयारियां की जा रही है, इसी के तहत 30 अप्रैल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों सदर शेख सुभान मंसुरी, पूर्व सदर कादर रजा, अनीश मेमन, पार्षद शफकत खान और शरीफ उल्लाह के साथ ईदगाह में ईद पर पढ़ी जाने वाली नमाज की तैयारियोें का जायजा लिया.

ईद की नमाज का वक्त मुकर्रर

एक जानकारी के अनुसार कोरोना के दो साल बाद इस वर्ष सामूहिक रूप से ईद की नमाज बालाघाट मुख्यालय में ईदगाह के साथ ही मदरसा जामेआ नूरिया, मदिना मस्जिद बैहर रोेड सहित जिले के 45 स्थानो पर ईद की नमाज अदा की जायेगी. सदर शेख सुभान मंसुरी ने बताया कि ईद पर प्रातः 8 बजे ईदगाह मैदान में ईद की नमाज सामूहिक रूप से अदा की जायेगी. जहां जामा मस्जिद के इमाम जाहिद रजा साहब नमाज अदा करायेंगे. इसी तरह मदिना मस्जिद में ईद की नमाज प्रातः 8. 30 बजे ईमाम हाफिज नूर मोहम्मद साहब तथा प्रातः 7. 30 बजे आला हजरत मस्जिद जामे नूरिया मदरसा में मौलाना शहर काजी हबीब नूरी साहब अदा करायंेगे.

6 साल की आयमा का 28 वां रोजा पूरा, रोजे रखकर ईबादत कर रहेे बच्चे

कहते है कि माहे रमजान में रोजा रखना हर मुस्लिम का फर्ज है और माहे रमजान मंे ईद का तोहफा, अल्लाह अपने रोजदारों बंदो को देता है, यही कारण है कि माहे रमजान में हर एक मुस्लिम रोजे रखकर अल्लाह की ईबादत करता है, कई तो पूरे रोजे रखते है, वहीं कुछ विशेष तिथि पर पड़ने वाले रोजे रखकर अल्लाह की ईबादत करते है, लेकिन 6 वर्षीय आयमा को माहे रमजान में रोजा रखने की ताकत शायद से अल्लाह से ही मिली है, जो बड़े की तरह माहे रमजान के पहले रोजे से लगातार रोजे रखकर ईबादत कर रही है, जिसका 28 वां रोजा मुक्कमल हो गया है, वहीं वह पूरे रोेजे रखना चाहती है. आयमा के 28 रोजे रखने पर खुशी जाहिर करते हुए दादा महफुज अली, दादी रईसा खान, पिता शब्बीर खान, मां गुलशन खान, चाचा शानू खान ने मुबारकबाद दी है. वहीं मुस्लिम परिवारों के नन्हे बच्चे भी रोजा रखकर ईबादत कर रहे है. जिसमें  नवाब नगर वार्ड नंबर 9 निवासी सईदा बानो के पोते एवं शाहिद सिद्दीकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के पुत्र आलिफ सिद्दीकी, कांग्रेसी नेता शमीम सिद्दीकी पत्नी फौजिया सिद्दीकी के पुत्र आरिज सिद्दीकी ने शबे कद्र का रोजा रखा. इसी तरह बैहर रोेड निवासी पिता नौशाद एवं माता पैकर अंसारी के 7 वर्षीय आहद अंसारी ने चार रोजे, वार्ड क्रमांक 3 निवासी नानी सईदा खान के नवासे एवं माता उस्मा खान के पुत्र और सागीर खान, तौकिर खान, जुनैद खान, इमरान खान कामरान खान, नावेद खान एवं ताहेर खान के भांजे हुजैल खान ने रोजा रखा है.  


Web Title : THE TIME OF EID PRAYERS WAS TAKEN CARE OF BY THE POLICE ALONG WITH THE SOCIAL PEOPLE OF MUKARRAR, THE PREPARATIONS FOR THE EIDGAH, THE CHILDREN ARE PRAYING BY KEEPING FAST.