फिर जिले में कोरोना ने दी दस्तक, दो मरीज मिले पॉजिटिव

बालाघाट. लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर कोरोना ने जिले में दस्तक दी है, जिले में दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. महाराष्ट्र के बाद मध्यप्रदेश में प्रवेश कर चुके, कोरोना को लेकर अभी से जागने और सतर्क रहने की आवश्यकता है, चूंकि विगत लंबे समय से कोरोना के अन्य कोई नये मरीज नहीं मिलने से लोग पूरी तरह से बेफिक्र हो गये थे. जिससे कोरोना के दौरान पालन किये जाने वाली सावधानियों का पालन करना ही लोग भुल गये थे, लेकिन दो नये मरीज, जिलेवासियोे के लिए अलर्ट है कि हम जाग जायें और सावधानियों का पालन करना शुरू कर दे, अन्यथा कोरोना की पहली, दूसरी और तीसरी लहर की तरह हमें चौथी लहर का भी सामना करना पड़ेेगा.  

रविवार को जिले के 2 मरीजों के सैंपल कोरोना पाजिटिव आये है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 जून को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 2 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन दोनों मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार कराया जा रहा है. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 11 हजार 696 मरीज कोरोना पॉजिटिव गए हैं. इनमें से 11 हजार 624 मरीज ठीक हो चुके हैं और 70 मरीजों की मृत्यु हो गई है और 02 मरीजों का उपचार चल रहा है.


Web Title : THEN CORONA KNOCKED IN THE DISTRICT, TWO PATIENTS FOUND POSITIVE