भालु की प्रेशर बम से मौत मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से 21 प्रेशर बम बरामद, 25 अक्टूबर को आरोपियों ने किया था भालु का शिकार

बालाघाट. जिले में वन्यप्राणियों की बाहुलता ही उनकी जान की दुश्मन बन गई है. जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र, बिजोरा के जंगल में प्रेशर बम से वन्य प्राणी भालू की मौत मामले में वनविभाग की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने जंगली सुअर का शिकार करने रखे गए प्रेशर बम से भालु की मौत हो गई थी. वनविभाग की टीम ने आरोपियों के पास से 21 प्रेशर बम भी बरामद किए है. अब वनविभाग की टीम प्रेशर बम बनाने की जानकारी जुटा रही है.

भालु की प्रेशर बम से मौत मामले में गिरफ्तार किए गए 40 वर्षीय राम पिता धानुलाल सैय्याम, दिलीप पिता सुद्देसिंह परते और 41 वर्षीय सुरेन्द्र पिता किस्मत सिंह भलावी, खुरसुड़ निवासी है. जिन्होंने वनविभाग की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया. वनविभाग ने सभी आरोपियों पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामले में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया हैं.

गौरतलब हो कि 24 अक्टूबर को ग्राम बिजोरा में जंगल किनारे खेत में दोपहर दो बजे गश्ती दल ने एक 4 वर्षीय मादा भालू को मृत हालत में देखा था. जिसकी प्रेशर बम चबाने के कारण मुंह फटने से मौत हो गई थी. जिस मामले में वनविभाग की टीम ेन पांच दिन बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने का खुलासा, 30 अक्टूबर को किया.  सूत्र बताते है कि आरोपी घर में प्रेशर बम बनाने काम करते थे. हालांकि इसकी विभाग ने पुष्टि नहीं की है, विभागीय अधिकारी का कहना है कि जांच की जा रही है कि आरोपियों के पास से प्रेशर बम कहां से आए.   वन परिक्षेत्र अधिकारी क्षत्रपाल सिंह जादौन ने बताया कि वन परिक्षेत्र अंतर्गत प्रेशर बम खाने से मादा भालू की मौत हो गई थी. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से 21 प्रेशर बम भी जब्त किए गए है. साथ ही आसपास गांवों में प्रेशर बम के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.


Web Title : THREE ACCUSED ARRESTED IN CONNECTION WITH BEAR DEATH CASE, 21 PRESSURE BOMBS RECOVERED FROM THE ACCUSED, ON OCTOBER 25 THE ACCUSED HAD HUNTED THE BEAR