बालाघाट. पूरे जिले में दीपावली का पर्व आज 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दीपावली पर मां लक्ष्मी का पूजन किया जाएगा और दीपावली की खुशियां मनाई जाएगी. दीपावली पर्व को लेकर बुधवार को बाजार गुलजार नजर आया. बाजार में पहुंचकर लोगों ने लक्ष्मी पूजन की सामग्रियों के साथ ही मिठाई, कपड़े और आतिशबाजी की खरीदी की. वहीं दीपावली पर घर से लेकर बाजार जगमगा रहा है. दीपावली पर माता लक्ष्मी के आगमन के लिए घर आंगन को सजाया गया है. लक्ष्मी पूजन को लेकर बाजारों में लक्ष्मीजी की मूर्ति और फोटो, मिट्टी के दिए, पूजन सामग्री, कपड़ा दुकान, मिठाइयों की खरीदारी करने ग्राहकों की भीड़ लगी रही.
ज्योतिषाचार्य पं. अरविंदचंद्र तिवारी के अनुसार 31 अक्टूबर गुरुवार को अमावस्या तिथि प्रारंभ होकर 1 नवंबर को सायं समाप्त हो रही है. 31 अक्टूबर को दिन में तीन बजे के बाद अमावस्या तिथि है. उन्होने बताया कि 31 अक्टूबर को वृष लग्न में सायंकाल 6. 28 बजे से रात्रि 8. 26 का शुभ मुहुर्त है. नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में लगाई गई पटाखो की दुकानों में धनतेरस के दिन से पटाखों की बिक्री में उछाल देखा जा रहा है. पुराने पटाखों के अलावा इस वर्ष फैंसी आयटम भी है, जिसमें पैराशुट बम, फ्लावर, फूलझड़ी सहित अन्य शामिल है. पटाखों के मूल्य गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 10-15 प्रतिशत रेट बढ़ने के बावजूद पटाखों का व्यापार में महंगाई का कोई असर देखने नही मिल रहा है.