तेज बारिश से स्कूल परिसर में भरा पानी, जलनिकासी के इंतजाम नहीं, कौन लेगा सुध

लांजी. तहसील क्षेत्र लांजी में सुबह 5 बजे से शुरू हुई बारिश से आसपास के इलाकों तथा स्कूलों में जलभराव की स्थिति देखी गई. हालांकि इस बारिश ने जलनिकासी को लेकर किए गए इंतजामात की पोल खोल दी.  प्रातः 05 बजे से सुबह 11 बजे तक लगभग 6 घंटे की बारिश से चारो ओेर पानी ही पानी दिखाई देने लगा. जबकि बारिश शुरू होने से पूर्व शासन प्रशासन एवं ग्राम पंचायतों द्वारा अपने अपने ग्रामों में जलभराव से निपटने के लिए तमाम दावे किए जाते हैं लेकिन क्षेत्र के स्कूल परिसर और आसपास हुए जलभराव ने लोगों के साथ-साथ बच्चों के लिये भी मुश्किलें खड़ी कर दीं.  

सोमवार को हुई बारिश से लांजी तहसील के ग्राम बिसोनी के शासकीय प्राथमिक शाला में भी हर तरफ पानी नजर आया. इससे छोटे छोटे छात्र-छात्राओं को पानी के बीच से होकर कक्षाओं में जाना पड़ा. शाला प्रांगण के सामने जल भराव के कारण बच्चों और शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी छोटे-छोटे बच्चों को हुई  जिन्हें स्कूल जाने में करीब 2 फिट से अधिक गहरे पानी में होकर निकलना पड़ा है. कई बार तो हालात ऐसे हो जाते हैं कि जलभराव वाले स्थान पर छोटे-छोटे बच्चे गिर गए. शिक्षकों ने बताया गया की प्रशासन और ग्राम पंचायत को इसकी जानकारी दी गई है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका. शाला प्रांगण में पानी इतना है की विद्यालय पहुंचनेे वाले बच्चों को परेशानी होती है पानी में गिरने की वजह की कारण बच्चे एक दूसरे का हाथ पकड़ कर पानी से होकर शाला पहुंचे.  


Web Title : DUE TO HEAVY RAINS, WATER FILLED IN THE SCHOOL PREMISES, NO DRAINAGE ARRANGEMENTS, WHO WILL TAKE CARE