रोटरी डांडिया रास गरबा के तीन दिवसीय आयोजन का समापन, प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

बालाघाट. रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के तीन दिवसीय डांडिया रास गरबा का गत 2 अक्टूबर को समापन किया गया. जिसमें तीन दिवसीय आयोजन में गरबा के अलग-अलग इवेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को क्लब की ओर से पुरस्कृत किया गया.

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा के तीन दिवसीय गरबा में बाहर से आये डीजे मोंट्स, डीजे आशंका, परक्युसनिस्ट बॉबी की डीजे धुनो पर गरबा प्रेमियों ने जमकर गरबा किया. खासकर गरबा आयोजन में एंकर विनी की मधुर आवाज ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिये. तीन दिवसीय गरबा आयोजन में प्रतिदिन सैकड़ो गरबा प्रेमियों ने गरबा किया. जहां पहुंचे अतिथियों और दर्शकों ने भी क्लब के गरबा आयोजन की जमकर सराहना की और गरबा का आनंद उठाया.

गरबा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर इन्हंे मिला पुरस्कार

क्लब की ओर से प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कार

गरबा इवेंट में बेस्ट डांस मेल एंड फिमेल मंे संजय मोटवानी, स्वास्तिक शुक्ला, पंकज चौधरी, सोनाली बिसेन, श्रेया बरडिया, आर्ची अग्रवाल, अंकित संचेती, अनूप बेगड़, रोटे. संकेत बरड़िया, दीप्ति चौरड़िया, माही कांकरिया, प्रियंका चौरड़िया, चाईल्ड में शौर्य जायसवाल, परी पुरोहित, अन्वेषा जैन, निष्ठा माहेश्वरी, अरिवा चोपड़ा, राघव चिले, डांडिया किंग एंड क्वीन में ऋषि पंवार, ऋषभ गोलछा, मन्नत मंगलानी, श्रुति अग्रवाल, शिवानी पंचवानी, मधु मंगलानी, आदित्य मोदी, गौरव माहेश्वरी, ऋषभ लोढ़ा, ऋषिका चिले, सिल्की लोढ़ा, आंचल अग्रवाल, 

बेस्ट कपल में विनय सोनाली करंडे, अमित संगीता दुग्गड़, कुशल खुशबु जैन, कमलजीतसिंघ रोजी छाबड़ा, नितिन मेघा चोपड़ा, डॉ. अक्षय मीरा अरोरा को दिया गया.  

यह रहे अतिथि

गरबा आयोजन में बतौर अतिथि विधायक एवं आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, युवा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर, नगर निरीक्षक के. एस. गहलोत सहित मंच पर रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा अध्यक्ष रोटे. सौरभ माहेश्वरी, सचिव रोटे. योगेन्द्र मेश्राम सहित अन्य रोटे. साथी उपस्थित थे.


Web Title : THREE DAY ROTARY DANDIYA RAAS GARBA EVENT CONCLUDES, PARTICIPANTS AWARDED