जिला चिकित्सालय में नार्मल डिलेवरी से एक साथ तीन बालिकाओं का जन्म

बालाघाट. जिला चिकित्सालय बालाघाट में 29 जुलाई को किरनापुर तहसील के ग्राम किन्ही की महिला श्रीमती प्रभा पारधी ने एक साथ तीन बालिकाओं को जन्म दिया है. तीनों बालिका शिशु स्वस्थ्य हैं और जिला चिकित्सालय की एसएनसीयू में विशेष निगरानी एवं देखरेख के लिए भर्ती किए गए हैं. इसके पहले 23 मई को जिला चिकित्सालय बालाघाट में किरनापुर तहसील के ग्राम जराही की 26 वर्षीय प्रीति नंदलाल मेश्राम ने एक साथ 04 बच्चों को जन्म दिया था. यह बालाघाट जिले में एक साथ 04 बच्चों का जन्म लेने का पहला मामला था.

सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर संजय धबड़घाव ने बताया कि 29 जुलाई की प्रातः 9. 50 बजे जिला चिकित्सालय बालाघाट के प्रसूति विभाग में श्रीमती प्रभा पारधी पत्नी महेंद्र पारधी निवासी वार्ड नंबर 19 ग्राम किन्ही, तहसील किरनापुर को जिला चिकित्सालय बालाघाट में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था. जिला चिकित्सालय बालाघाट के प्रशिक्षित प्रसव वार्ड की विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर गीता बारमाटे एवं गंगेश्वरी दमाहे, इंचार्ज नर्सिंग ऑफीसर निवेदिता एवं रेखा कुमरे ने श्रीमती प्रभा पारधी की नॉर्मल डिलीवरी कराई है. श्रीमती प्रभा पारधी ने तीन स्वस्थ बच्चियों को जन्म दिया है. अभी तीनों बच्चियां स्वस्थ हैं. जिसमें पहले दो बच्चों का जन्म 1 किलो 500 ग्राम है एवं एक बच्चे का वजन 1 किलो 300 ग्राम है.


Web Title : THREE GIRLS WERE BORN SIMULTANEOUSLY FROM THE NORMAL DELIVERY AT THE DISTRICT HOSPITAL