मध्यप्रदेस कांग्रेस की नई टीम में बालाघाट की तीन महिला नेत्रियों को मिला स्थान, प्रदेश कार्यकारिणी से जिले के कई कांग्रेसियों की छुट्टी

बालाघाट. मध्यप्रदेश कांग्रेस की नई कमेटी में जिले की तीन महिला नेत्रियों को प्रमुख पद प्रदान किए गए हैं. जिसमे लांजी की पूर्व विधायक सुश्री हिना कावरे को प्रदेश उपाध्यक्ष तो बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे और साधना भारती को प्रदेश कांग्रेस महासचिव नियुक्त किया गया है. कांग्रेस मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा शनिवार की देर रात सूची जारी की गई है. जिसमे जिले की महिला शक्तियों को पूरा सम्मान दिया गया है. ज्ञात हो कि पूर्व में बालाघाट जिले से लगभग एक दर्जन नेता, प्रदेश कांग्रेस में पदाधिकारी थे, जिनकी प्रदेश कार्यकारिणी से छुट्टी कर दी है. हालांकि इन प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों का लाभ कितना कांग्रेस को मिल पाएगा, यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन जिले में कांग्रेस के कमजोर संगठन को, ताकतवर संगठन बनाने की जिम्मेदारी, प्रदेश पदाधिकारियों को करनी है, जिसमें वह कितना खरा उतरते है, इसका सबको इंतजार होगा.   खास बात यह है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में शामिल जिले की तीन महिला नेत्री का खासा, जातिगत समीकरण भी है, जिसका झुकाव, कांग्रेस की ओर फिफ्टी-फिफ्टी है. बहरहाल अब देखना है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों के नेतृत्व में जिले का संगठन, कितना एक्टिव हो पाता है.  


Web Title : THREE WOMEN LEADERS FROM BALAGHAT GET PLACE IN MADHYA PRADESH CONGRESS NEW TEAM, MANY CONGRESSMEN OF THE DISTRICT LEAVE FROM STATE EXECUTIVE