टेªक्टर की टक्कर से दो की मौत, एक घायल

बालाघाट. तिरोड़ी थाना अंतर्गत अर्जुननाला के नजदीक एक तेज रफ्तार में ट्रेक्टर ने मोटर सायकिल को टक्कर मार दी. जिसमंे मोटर सायकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक युवक गभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.  बताया जाता है कि चाकाहेटी अर्जुनटोला निवासी रामदयाल मर्सकोले, सिवनी जिले के उगली थाना अंतर्गत शिवकन्हार निवासी झनकलाल  वरकड़े और कन्हडगांव निवासी राजकुमार पिता हेमराज परते, मोटर सायकिल से कहीं जा रहे थे. इस दौरान अर्जुनटोला के पास तेज रफ्तार टेªक्टर चालक ने मोटर सायकिल को टक्कर मार दी. जिससे मोटर सायकिल सहित जमीन पर गिरे रामदयाल मर्सकोले, झनकलाल वरकड़े की मौत हो गई. जबकि राजकुमार को घायल हालत में कटंगी अस्पताल से प्राथमिकी उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर पर लाकर भर्ती कराया गया है. घटना के बाद घायल घंटो तक घटनास्थल पर पड़े रहे, जब किसी ने देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस ने टेªक्टर को जब्त कर लिया है.  


Web Title : TWO KILLED, ONE INJURED IN TRACTOR TRUCK COLLISION