दुपहिया वाहन पेड़ से टकराया, चालक की मौत

कटंगी. कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसमी निवासी 38 वर्षीय नरेंद्र पिता सुखचंद ठाकरे की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जाता है कि उसका दुपहिया वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया था. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.  जानकारी अनुसार नरेंद्र ठाकरे गत दिवस रात में वारासिवनी से वापस ग्राम कोसमी की तरफ आ रहा था कि  ग्राम लखनवाड़ा और सिरपुर के बीच उसका दुपहिया वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया और युवक नाली में जा गिरा. चूंकि घटना रात की होने से इसकी जानकारी किसी को भी नही सकी, सुबह ग्रामीणजनों ने देखा तो उसकी पहचान कोसमी निवासी नरेंद्र ठाकरे के रूप में की गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना कटंगी पुलिस और परिवार को दी. घटना की जानकारी के बाद कटंगी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. मामले में कटंगी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है. घटना का देखकर प्रथम दृष्टया लगता है कि युवक नरेंद्र की मौत दुपहिया वाहन के अनियंत्रित होंकर पेड़ से टकराने के बाद नाली में गिर जाने से हुई है.


Web Title : TWO WHEELER COLLIDES WITH TREE, DRIVER DIES