आज मनाया जायेगा उर्से ताजुश्शरिया, 7.14 मिनट पर होगी कुल की फातेहा

बालाघाट. खानदाने आला हजरत मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रजा खान, अजहरी ताजुश्शरिया का पांचवा सालाना उर्स 27 मई को पूरी अकीदत और अजीमुशशान तरीके से मनाया जायेगा. अहले सुन्नत वल जमात के मरकज (मुख्यालय) से ताजुश्शरिया के साहबजादे, भारत के ग्रेंड मुफ्ती और दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादा नशीन मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा कादरी ने बरेली शरीफ से उर्स के कार्यक्रम की ऐलान कर दिया है. जिसके तहत 26 मई को परचम कुशाई की रस्म अदा की गई और इसी दिन रात्रि में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. 27 मई को उर्स ताजुश्शरिया के मुख्य कार्यक्रम मदरसा जामेआतुर रजा में आयोजित होंगे. शाम 7. 14 मिनट पर ताजुश्शरिया के कुल की फातेहा होगी.  

मुख्यालय बरेली शरीफ के साथ ही पूरे भारत देश और विदेश में ताजुश्शरिया का उर्स पूरी अकीदत के साथ मनाया जायेगा. पूरी दुनिया में आपके मुरीदीन करोड़ो की तादाद में है. इसी तरह आपके जानशीन आपके शहजादे काईदे मिल्लत ग्रेंड मुफ्ती ऑफ इंडिया मोहम्मद असजद रजा खान साहब है. आप ही हिन्दुस्तान भर में काजियों व मुफ्तियों को नियुक्त करते हैं. आपके देखरेख में विश्व प्रसिद्ध मदरसा जामेआतुर रजा, मथुरापुर, मरकजी दारूल इफ्ता के अध्यक्ष व आला हजरत की कायम करदा तंजीम, जमात रजा-ए-मुस्तफा के अध्यक्ष है. जिसकी भारत भर में दो सौ से ज्यादा शाखाये है. आप शरई काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमेन भी है.  

बालाघाट में मुख्यालय सहित जिले की सुन्नी मस्जिदोें में नातिया प्रोग्राम और लंगर के आयोजन के साथ, स्थानीय धर्मगुरूओं द्वारा ताजुश्शरिया की जीवनी पर विस्तार से तकरीर होगी. जामा मस्जिद बालाघाट में उर्से ताजुश्शरिया के मौके पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जहां पर जामा मस्जिद के ईमाम साहब ताजुश्शरिया की जीवनी पर विस्तार से बयान करेंगे. जिसके बाद जमात रजा-ए-मुस्तफा की जानिब से न्याज का ऐहतेमाम होगा.  

जबकि 28 मई को जमात रजा-ए-मुस्तफा, ख्वातिन जमात की तरफ से मुस्लिम महिलाओं द्वारा भी नातखानी, दरूदखानी का आयोजन अंजुमन उर्दू स्कूल में किया जायेगा.  जमात रजा-ए-मुस्तफा अध्यक्ष मो. फैजान रजा खान ने बताया कि ताजुश्शरिया ने अपनी पूरी जिंदगी, गौसे आजम ख्वाजा गरीब नवाज और आला हजरत के तरीके पर चलकर गुजारी और मसलके आला हजरत, जो सूफीवाद का रास्ता है, इस पर खुद भी कायम रहे और पूरी दुनिया सहित अनुयायियों को इसी रास्ते पर चलने की तालिम दी. श्री खान ने उर्से ताजुश्शरिया पर जिले एवं मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की अपील की है.


Web Title : URS TAJUSHSHARIA WILL BE CELEBRATED TODAY AT 7.14 PM