वात्सल्य पुष्प संगठन ने आंगनवाड़ी क्रमांक 48 को लिया गोद, आंगनबाड़ी को बच्चो की पाठन सामग्री एवं चटाई की प्रदान

बालाघाट. आंगनवाड़ी केंद्रों को मजबूत बनाने और समस्त सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी गोल ले अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान में समाजसेवी संस्थायें आगे बढ़कर आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लेने सामने आ रही है, और आंगनबाड़ी की आवश्यकतानुसार सामग्री प्रदान कर रही है, इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 23 के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 48 को वात्सल्य पुष्प संस्था ने बसंत पंचमी के अवसर पर गोद लिया है.  

वात्सल्य पुष्प संस्था की शोभा बापट ने बताया कि उनका 15 सदस्यों का ग्रुप है. जो जरुरतमंदों की हरसंभव मदद करने का प्रयास करता है और इसी के तहत उनके द्वारा आंगनवाड़ी क्रमांक 48 को गोद लिया गया है और उनके द्वारा आज गोद ले कार्यक्रम का आयोजन कर आंगनवाड़ी केंद्र को पाठन सामग्री, चटाई भेंट की गई है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों को मिठाई एवं चाकलेट दी गई. उन्होंने बताया कि वे हर संभव प्रयास करेंगे कि गोद ली गई आंगनवाड़ी में समस्त सुविधाएं सदैव की उपलब्ध रहे. जिससे कि बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ ही सामग्री भी उपलब्ध हो सके. कार्यक्रम के दौरान श्रीमती रंजना खोसला, श्रीमती जागृति बघेल, श्रीमती रेखा बिसेन, श्रीमती शांता तिवारी, श्रीमती सरला बाहे, श्रीमती उषा शुक्ला, श्रीमती सीमा तिवारी, श्रीमती अल्पना दुबे, श्रीमती मीना चावड़ा, श्रीमती रोहिणी राहंगडाले, श्रीमती वंदना जैन के साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कविता कठाने, सहायिका अभिलाषा भालाधरे सहित अन्य मौजूद थे.  


Web Title : VATSALYA PUSHPA SANGATHAN ADOPTS ANGANWADI NO. 48, PROVIDES CHILDRENS LESSON MATERIAL AND MAT TO ANGANWADI