ग्रामीणों ने आवासीय पट्टा प्रदान करने तहसील में लगाई गुहार

कटंगी. जनपद पंचायत कटंगी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खमरिया के ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय कटंगी पहुंचकर आवासीय पट्टा जारी करने की गुहार लगाई है. दरअसल खमरिया के करीब 1 दर्जन से अधिक लोगों ने चिचगांव रोड़ पर सरकारी जमीन में सरपंच के मौखिक कथन के बाद कच्चे और पक्के आवासीय मकानों का निर्माण कर लिया है. अब यह ग्रामीण तहसीलदार से आवासीय पट्टा प्रदान करने की गुहार लगा रहे है. सोमवार को अशोक शेंडे, गणेश वाहने, आशीष मेश्राम, अन्नु ठाकरे, कैलाश वासनिक, सुनील पटले, निजाम खान, साहिद खान, सदाशिव मोहारे और महिलाओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर आवासीय पट्टा प्रदान करने की गुहार लगाई. इन ग्रामीणों का कहना है पंचायत के माध्यम से उन्हें चिचगांव रोड़ पर सरकारी जमीन पर विस्थापित किया गया है. विस्थापन के बाद बकायदा कुछ मूलभूत सुविधाओं भी प्रदान की गई है लेकिन आवासीय पट्टा नहीं होने के कारण उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. गौरतलब हो कि जिस स्थान पर ग्रामीणों ने मकान बनाए है वह जमीन सरकारी भूमि ह. ै विगत दिनों यहां विवाद हो रहा था, जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने मौका का मुआयना भी किया था. अब ग्रामीण उक्त भूमि पर आवासीय पट्टा प्रदान करने की मांग कर रहे है.


Web Title : VILLAGERS PLEAD IN TEHSIL TO PROVIDE RESIDENTIAL LEASE