हमको नई, खुद को पुरानी-नहीं चलेगी यह मनमानी,आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन लागू करने निकाली मुख्यमंत्री भविष्य बचाओ रैली

बालाघाट. कर्मचारियों केे बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन नीति लागू ना होने से कर्मचारी बहुत चिंतित है. वर्तमान सरकार ने पुरानी पेंशन नीति के स्थान पर नई पेंशन योजना लागू की है. जिसके तहत जो कर्मचारी सेवानिवृत होते है उन्हे मात्र एक हजार से 1500 तक की मासिक पेंशन लागू होती है. जिससे उस कर्मचारी का गुजारा करना मुश्किल हो रहा है. इसी समस्या केा लेकर आजाद  अध्यापक शिक्षक संघ ने 3 अक्टूबर को नवीन अध्यापक शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियो को पुरानी पेंशन नीति लागू कराने की मांग   को लेकर आंदोलन किया और मुख्यमंत्री भविष्य बचाओ रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष आशीष बिसेन ने बताया कि यह बड़ी विडंबना है कि एक ही स्कूल में साथ पढ़ाने वाले शिक्षक संवर्ग के पेंशन में जमीन-आसमान का अंतर है, जहां एक शिक्षक सेवानिवृत्त होता है तो उसे 35 हजार रूपये मासिक पेंशन मिलती है लेकिन अध्यापक संवर्ग का शिक्षक सेवानिवृत्त होता है, तो उसे 750 रूपये पेंशन मिलती है, यह एक बड़ी विसंगति है. जिसको देखते हुए अध्यापक शिक्षक संघ प्रांतीय अध्यक्ष भरत भाई पटेल के आव्हान पर आज 3 अक्टूबर रविवार को पूरे प्रदेश के 52 जिलो में अध्यापक शिक्षक संघ मुख्यमंत्री भविष्य बचाओ रैली निकालकर सरकार से पुरानी पेंशन लागु करने की मांग कर रहा है. बावजूद इसके यदि सरकार हमारी मांग को नहीं मानती है तो आगामी दशहरे के बाद भोपाल में धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन जैसे आंदोलन भी किये जायेंगें.  

आज 3 अक्टूबर को शहर के रानी दुर्गावती हायर सेकेंडरी स्कूल में पूरे जिले से आजाद अध्यापक संघ से जुड़े शिक्षक, शिक्षिकाओं ने आंबेडकर चौक, काली पुतली चौक, जयस्तंभ चौक, विश्वेश्वरैया चौक होते हुए कलेक्ट्रेट तक अध्यक्ष आशीष बिसेन और सचिव एमंत ठाकरे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भविष्य बचाओ रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. जिसमंे पुरानी पेंशन सहित क्रमोन्नति, एरियर्स, महंगाई भत्ता, पदोन्नति जैसी और अन्य मांगे की गई है. इस रैली में जिलाध्यक्ष, आशीष बिसेन, जिला सचिव एमन्त ठाकरे, प्रातीय महासचिव अरविन्द पारधी, प्रांतीय सचिव कमलनाथ पाराशर, प्रातीय उपाध्यक्ष कुलदीप कटरे, संभागीय पदाधिकारी कमल टेंभरे, मनोज वाट, दर्पण गौतम, संजय पांडे, सनत दुबे, साथ ही जिला पदाघिकारी आशीष श्रीवास्तव, धनन्जय सोनवाने, प्रिया शर्मा, टीनू कटरे, लता गनी, उमावती मार्को, पुस्तकला धुर्वे, शमीम अंसारी, रीना देशमुाख, वन्दना नागरे, आसमॉ खान, मनीषा श्रीवास्तव, दिनदयाल कोकाटे, दिनेश गौतम, बसन्त चौधरी, ओमप्रकाश पारधी, संतोष कुथेकर, लिम्बाजी चौधरी, कोमल पंचेश्वर, राजेन्द्र ठाकरे, चन्द्रभूषण चौहान, विवेक गुप्ता, लोकेश मेश्राम, अशोक रावड़े, नरेन्द्र राहंगडाले, झामसिंह धुर्वे, टीकमचन्द बिसेन, एस. एल. घोरमारे, सुखचन्द यादव, हरीश धुवारे, राजेश बिसेन, दीपक वीरकर, पुरूषोत्तम लिल्हारे, मुन्ना टेकाम, राहुल नेवारे एवं समस्त ब्लाक के ब्लाक अध्यक्ष अनिल टेकाम, टीकमलाल डहरवाल, संतोाष जामरे, तिलकचन्द बनोठे, मनोहर बंसोड, नन्दलाल उइके, मनोहर अमुले, विष्णुप्रसाद भालाधरे, संजय मेश्राम सहित बड़ी संख्या में अध्यापक शिक्षक उपस्थित थे.


Web Title : WE WILL NOT BE NEW, OURSELVES WILL NOT RUN OLD, THIS ARBITRARINESS, AZAD TEACHERS TEACHERS ASSOCIATION TAKES OUT CHIEF MINISTER BHAVISHYA BACHAO RALLY TO IMPLEMENT OLD PENSION