महिला द्वारा झूठी शिकायत पर निष्पक्षता से जांच की मांग, पीड़ित दुकानदार ने एसपी को किया आवेदन

बालाघाट. चिचगांव की महिला द्वारा मारपीट और छेड़छाड़ की झूठी शिकायत की निष्पक्षता से जांच किए जाने की मांग दुकानदार दीपक नंदा गौली ने की है. जिस आशय का ज्ञापन भी उसके द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिया गया है.  ग्रामीण थाना अंतर्गत बम्हनी निवासी दीपक नंदागौली की मानें तो उनकी चिचगांव रोड फार्म हाउस के पास किराना दुकान में 4 जनवरी की रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीछे की दीवाल तोड़ दिया गया था. जिसकी सूचना 5 जनवरी को मेरे द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि देवलाल पारधी, कोटवार सहित अन्य लोग से की. जिन्होंने दुकान के पीछे की दीवाल को टूटी देखकर पूछा कि किसी पर शक है, जब मैने चिचगांव निवासी पर शंका जाहिर की और उसी दिन मिस्त्री रिंकु बिसेन के साथ वह दीवार बनाने मे लगा रहा और पिता दुकान में मौजूद थे. 6 जनवरी को समाचार के माध्यम से मुझे पता चला कि चिचगांव निवासी रामकली द्वारा मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जबकि महिला के साथ मेरे द्वारा कोई हरकत नहीं की गई थी. बावजूद इसके पुलिस में महिला द्वारा शिकायत किए जाने से वह मानसिक रूप से परेशान हैं. मुझे जानकारी में पता चला कि जिस अनिल चौधरी पर मैने पंचायत प्रतिनिधि और कोटवार के सामने दीवार तोड़ने का शक जाहिर किया था, उसके कहने पर महिला ने मेरे खिलाफ झूठा अपराध दर्ज कराया है. अनिल चौधरी और महिला का घनिष्ठ संबंध है, जिससे उसने अनिल चौधरी पर शंका जाहिर करने से मेरे खिलाफ झूठी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. मेरी मांग है कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच कर शिकायत की वास्तविकता का पता लगाए और झूठी रिपोर्ट दर्ज करने वाली महिला के खिलाफ पुलिस को गुमराह करने के मामले मंे अपराध दर्ज किया जाए.  


Web Title : WOMAN DEMANDS FAIR INVESTIGATION ON FALSE COMPLAINT, VICTIM SHOPKEEPER FILES APPLICATION TO SP