युवती ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. जिले के गढ़ी थाना अंतर्गत घोरसी बहरा में 11 फरवरी रविवार की दोपहर 19 वर्षीय युवती तीजन पिता दरियावसिंह धुर्वे ने घर मंे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि युवती के आत्महत्या करने की कोई ठोस वजह सामने नहीं आ सकी है. घटना की जानकारी के बाद गढ़ी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव बरामद करने के बाद पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.  

बताया जाता है कि खाना खाने के बाद युवती, कमरे में आराम करने गए थी. जहां उसने फांसी कपड़ा का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही साबित होगा कि युवती ने आत्महत्या क्यों की. मामले में गढ़ी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है.  थाना गढ़ी से ग्राम घोरसी बहरा में लड़की तीजन धुर्वे पिता दरियाव सिंह धुर्वे उम्र 19 वर्ष जाति गोंड द्वारा स्वयं के घर में फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई हैं मृत्यु का कारण अज्ञात है.


Web Title : WOMAN HANGS HERSELF, POLICE INVOLVED IN INVESTIGATION