सड़क हादसे में महिला की मौत, दो घायल

बालाघाट. जिले की दो अलग-अलग घटना में सड़क हादसे में घायल एक महिला की मौत हो गई तो दो लोग घायल हो गये है.  

पहला मामला कटंगी क्षेत्र के नांदी-परसवाड़ा मार्ग का है, जहां गाड़ी के सामने बंदर आ जाने से अनियंत्रित होकर गाड़ी गिरने से बैठी महिला की दुर्घटनाग्रस्त होने पर मौत हो गई.  

बताया जाता है कि तिरोड़ी थाना अंतर्गत पिपरिया निवासी रीना पति स्व. रामप्रसाद राउत, विगत 5 जनवरी को बीमारी के चलते पति की मौत के बाद पेंशन के लिए जरूरी दस्तावेज जमा करने अपने बड़े बेटे राहुल के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर चिखलाजोड़ी मॉयल ऑफिस जा रही थी. तभी नांदी-परसवाड़ा रोड पर पेट्रोल पंप के पास अचानक से मोटरसाइकिल के सामने बंदर आ गया. जिससे मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई. जिससे राहुल को तो मामूली चोट आई, लेकिन महिला को गंभीर चोटें आने पर उसे कटंगी अस्पताल ले जाया गया था. जहां से उसकी स्थिति गंभीर होने पर महिला को जिला चिकित्सालय रिफर किया गया था. जिसकी जिला चिकित्सालय लाते समय मौत हो गई. यहां अस्पताल लाते ही चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. वही मामले में अस्पताल पुलिस चौकी को तहरीर मिलने पर अस्पताल पुलिस चौकी ने पंचनामा कार्यवाही कर परिजनों का बयान दर्ज कर महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

जबकि दूसरी घटना में भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरवाहीटोला निवासी 40 वर्षीय परदेशी पिता मांडूलाल बाहेश्वर, गत दिवस शाम पिकअप वाहन में सवार होकर घर वापस आ रहा था, तभी वह मानपुर और सुरवाही के बीच अचानक कूद गया. जिससे उसे गंभीर रूप से घायल होने पर उपचारार्थ भर्ती कराया गया है.  


Web Title : WOMAN KILLED, TWO INJURED IN ROAD ACCIDENT