दुपहिया वाहन की टक्कर से महिला की मौत

बालाघाट. बीती रात्रि बैहर रोड पर बस स्टैंड की ओर से तेज रफ्तार मंे जा रहे दुपहिया वाहन चालक ने एक महिला को टक्कर मार दी. जिससे गंभीर रूप से घायल महिला की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई. चूंकि मामला रात का होने के कारण मृतक महिला 45 वर्षीय कलाबाई पति भोजलाल के शव का आज 14 जुलाई को पीएम करवाकर, शव परिजनों को सौंप दिया गया.

मिली जानकारी अनुसार बैहर रोड निवासी निवासी कलाबाई पति भोजलाल, बीती रात 9 बजे घर का कचरा फेंकने सड़क के दूसरी ओर गई थी. जहां से कचरा फेंकने के बाद जब वह घर वापस हो रही थी. इस दौरान ही बस स्टैंड की ओर से तेज रफ्तार में आ रही मोटर सायकिल चालक ने महिला को टक्कर मार दी. जिससे महिला, पास खड़े ट्रक के नीचे आ गई.  

घटना के बाद परिजनों द्वारा निजी वाहन से कलाबाई को जिला चिकित्सालय लाया गया. यहां  उपचार के दौरान चिकित्सक ने कलाबाई को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि महिला कलाबाई, उत्तर सामान्य वन मंडल में अस्थाई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर पदस्थ है.  


Web Title : WOMAN KILLED IN TWO WHEELER COLLISION