बालाघाट जनपद में कांग्रेस बना सकती है सरकार

बालाघाट. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के निर्वाचन के बाद सारणीकरण का कार्य भी पूरा हो गया है, निर्वाचित जनपद सदस्यों को प्रशासनिक अधिकारी द्वारा विजयी होने का प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद क्षेत्र में निर्वाचित विजयी प्रत्याशियों ने आभार और विजयी जुलुस निकालकर मतदाताओं का आभार व्यक्त करना भी शुरू कर दिया है. अब जनपद में सरकार बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. जिला सरकार में मात खाने के बाद भाजपा, जनपद में भी सरकार बना पाये, यह संभव नजर नहीं आ रहा है, बात करें बालाघाट जनपद पंचायत की तो, यहां निर्वाचित अधिकाश जनपद प्रतिनिधि, कांग्रेस के बताये जा रहे है. हालांकि निर्वाचन, पार्टीगत सिंबल पर ना होकर समर्थित प्रत्याशियों के रूप में हुआ था, लेकिन मतगणना के बाद जो परिणाम आये है, उसके अनुसार, कांग्रेस बहुमत मंे नजर आ रही है, हालांकि यहां भी कांग्रेस के दो गुट अध्यक्ष की दावेदारी मंे बताये जा रहे है लेकिन अंदरखाने की बात करें तो पार्टी ने अध्यक्ष की दावेदारी कर रहे निर्वाचित प्रत्याशियांे के बीच समन्वय बनाने का काम शुरू कर दिया है, ताकि वह जनपद पंचायत बालाघाट में अपनी सरकार बना सके. सारणीकरण के बाद जनपद पंचायत बालाघाट के सभी 24 जनपद क्षेत्र में निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रशासनिक अधिकारी द्वारा जनपद पंचायत चुनाव में निर्वाचित होकर विजयी बनने का प्रमाण पत्र सौंपा.

यह बने जनपद सदस्य

जनपद पंचायत बालाघाट में जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 में लखनलाल उईके, 02 में अंगूरी मडावी, 03 में धनवंता दीपचंद ठाकरे, 04 में बैजंती इनवाती, 05 में भुवनेश्वर मुलामचंद रजक, 06 में ज्ञानसिंह सैयाम, 07 में मिथीला होमनलाल बागरेश, 08 में श्रीमती सावित्री कुंजीलाल राहंगडाले, 09 में दयावंती उइके, 10 में डॉ. शंकर बिसेन, 11 में प्रेमलाल दशहरे, 12 में श्रीमती सुनिता मोहारे, 13 में नेमीश राणा, 14 में ललिता डॉ. मात्रे, 15 में कुलदीप निकुसे, 16 में डॉ. रीता राकेश पांचे, 17 में ओमती चौधरी, 18 में स्वेता निलेश राणे, 19 में दीक्षा मेश्राम, 20 में रोशनी अमित लिल्हारे, 21 में महेश शरणागत, 22 में फूलचंद सहारे, 23 में माधोराव वानाजी चौहान एवं 24 में रंजना वैध, जनपद सदस्य पद पर निर्वाचित होकर जनपद पंचायत बालाघाट पहुंची है.


Web Title : CONGRESS MAY FORM GOVERNMENT IN BALAGHAT DISTRICT