नंदोरा के वनरक्षक कार्यालय में महिला ने की तोड़फोड़, महिला ने वनरक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

कटंगी (कमलकिशोर राऊत). कटंगी थाना के ग्राम नंदोरा में वन परिक्षेत्र कुरई के अंतर्गत आने वाले वनरक्षक कार्यालय में गांव की ही एक महिला ने तोड़फोड़ की है. घटना 10 दिन पूर्व 20 मई की दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है. वहीं इस तोड़फोड़ के बाद वनरक्षक ने महिला के पति की कटंगी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है तथा घटना दिनांक से वन रक्षक कार्यालय में ताला बंद कर दिया गया है. वहीं इस मामले में 30 मई रविवार को महिला ने वनरक्षक पर छेड़छाड़ करने की शिकायत दर्ज करवाई है.

महिला ने बताया कि 20 मई को जब वह जंगल में शौच से वापस घर लौट रही थी, इसी दौरान वनरक्षक ने उसका हाथ पकड़ लिया था. यह बात उसने घर आकर अपने पति को बताई तो पति ने वनरक्षक को रास्ते में रोका था, लेकिन वह नहीं रूका और भाग गया. इसके बाद वह अपने पति के साथ वनरक्षक के कार्यालय गई थी. जहां गुस्से में उसने तोड़फोड़ की. महिला ने बताया कि उसके द्वारा डॉयल 100 में इस घटना की शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने थाने आकर शिकायत करने कहा था. दूसरे दिन जब वह शिकायत करने गई तो उसकी शिकायत नहीं ली गई. इस मामले में ग्रामीण वनरक्षक का पक्ष ले रहे है. ग्रामीणों का कहना है वनरक्षक द्वारा इस तरह की हरकत नहीं की गई है. पति-पत्नि और वनरक्षक के बीच पुराना विवाद चल रहा है.


Web Title : WOMAN VANDALISES NANDORA FOREST GUARDS OFFICE, WOMAN ACCUSES FOREST GUARD OF MOLESTATION