गांधी उद्यान का गेट तोड़कर महिलाओं ने मनाया हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम, नगरपालिका पर महिलाओं ने जताया आक्रोश

बालाघाट. वारासिवनी सद्भावना फाउंडेशन ग्रुप द्वारा नगर के गांधी बाल उद्यान में हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही.  

हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम में महिलाओं ने एकदूसरे को सौभाग्य का प्रतिक हल्दी-कुमकुम का टिका लगाकर भेंट दी. इस दौरान श्रीमती नंदनी विवेक पटेल, संध्या पटेल, श्रीमती रंजीत पिपरेवार, भारती पिपरेवार, अंजू पटेल, मीरा निर्मल, वर्षा सोहाने, कंचन बाफना, लीलावती पराते, सोनम पटले, दीप्ती हनवत, किरण बिसेन, निधि मॉडल, सरिता भीमटे,त्रिवेणी टेंभरे, अल्पा जोगी, स्मिता आजाद, श्वेता जैन, मंजू काड़े, कुसुम नगपुरे, सुप्रिया पालेवार, चारु शर्मा,सुनंदा अले, मिना कुंभारे सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं मौजूद थी.

गौरतलब हो कि वारासिवनी के इस बगीचे में वर्षो से विभिन्न सामाजिक और शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं, इसी के तहत रविवार को विधायक विवेक पटेल की धर्मपत्नी द्वारा बगीचा परिसर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसकी भनक लगते ही नपा के जिम्मेदारों द्वारा सुबह करीब 10 बजे ही बगीचे के गेट पर ताला लगवा दिया गया. जिसकी खबर लगने के बाद जब विधायक पटेल द्वारा नपा के जिम्मेदारों को फोन लगाया गया तो किसी भी जिम्मेदार ने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद दोपहर 2 बजे तक गेट का ताला ना खुलने से परेशान महिलाओं ने गेट तोड़कर हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया.  

गांधी उद्यान गेट बंद होने को लेकर श्रीमती नंदनी विवेक पटेल ने बताया कि गांधी बाल उद्यान परिसर में सदभावना फाउंडेशन द्वारा हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, लेकिन ओछी मानसिकता का परिचय देते हुए नपा द्वारा बगीचे के गेट पर ताला जड़ दिया गया, ताकि महिलाएं यहां कार्यक्रम आयोजित ना कर सकें. हम लोंगो द्वारा गेट का ताला खोलने के लिए लगातार जिम्मेदारों को फोन लगाया गया लेकिन उन लोगों द्वारा फोन रिसीव करने के बजाए अपने फोन बंद कर दिया. श्रीमती पटेल ने कहा कि नपा सीएमओ और अध्यक्ष स्वयं एक महिला हैं, लेकिन इन लोंगो द्वारा महज राजनीतिक दबाव के चलते महिलाओं की भावनाओं का सम्मान ना करते हुए बगीचे के गेट पर ताला जड़वाकर महिलाओं को सामाजिक कार्यक्रम करने से रोका गया. जबकि पूर्व में यहां पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं. महिलाओं को इस तरह से कार्यक्रम करने से रोका जाना बिल्कुल अनुचित हैं और महिलाओं के सम्मान पर कुठाराघात करना हैं. जिसकी हम निंदा करते हैं.  


Web Title : WOMEN BREAK THE GATE OF GANDHI PARK AND CELEBRATE HALDI KUMKUM PROGRAM, WOMEN EXPRESS ANGER AGAINST MUNICIPALITY