डबल मनी के निवेशकर्ताओं को दिलाई जाए राशि, वनविभाग के लिपिक और तेंदूपत्ता संग्रहण समिति अध्यक्ष की हो जांच, आप ने ज्ञापन सौंपने की श्रृंखला की शुरू

बालाघाट. जिले मंे व्याप्त समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने संबंधित जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को ज्ञापन सौंपने की श्रृंखला को प्रारंभ कर दिया गया है. जहां गत दिनों आम आदमी पार्टी पदाधिकारी मनोज पमनानी के नेतृत्व मंे लांजी विधायक राजकुमार कर्राहे को ज्ञापन सौंपकर डबल मनी के छोटे निवेशकों को राशि वापस दिलवाए जाने की मांग की. आप नेता मनोज पमनानी ने कहा कि निवेशकों की स्थिति एक तरफ कुंआ तो दूसरे तरफ खाई की स्थिति हो गई है, ऐसे मंे उन्हें जल्द से जल्द राशि दिलाए जाने का काम किया जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके.

वहीं मुख्यालय में आप ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर उत्तर वन मंडल में पदस्थ लिपिक और तेंदूपत्ता संग्रहण समिति अध्यक्ष की जांच किए जाने की मांग की. उन्होंने बताया कि एक ओर लिपिक ने भारी भ्रष्टाचार का संपत्ति अर्जित कर ली है तो दूसरी तरफ बिना तेंदुपत्ता संग्रहण का काम किए पेट्रोल पंप संचालक अध्यक्ष बने है. जिसकी जांच की जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि ईडी जैसी संस्था क्या विपक्ष को ही परेशान करने लिए है क्या? ऐसे मामले में इस जांच टीम से जांच कराई जानी चाहिए, ताकि जांच निष्पक्ष हो सके.

इस दौरान आम आदमी पार्टी कार्यक्रम प्रमुख मनोज पमनानी, श्रीमती कल्पना लीलाधर, जिला सचिव ओमप्रकाश जायसवाल, सह सचिव गोरेलाल रहांगडाले, मनोज डूटे, जिला शिक्षा विंग ज्ञानेश राणा, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र लिल्हारे, दिनेश बघेले, कार्यकर्ताओं में मनोज चौहान, विजय नागदेव, रमेश लिल्हारे, मोहित लांगे, मुदित राणा, रितेश बिसेन, भुमेंश्वर दशहरे सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे.  


Web Title : DOUBLE MONEY INVESTORS SHOULD BE GIVEN MONEY, FOREST DEPARTMENT CLERK AND TENDU LEAF COLLECTION COMMITTEE CHAIRMAN SHOULD BE INVESTIGATED, AAP STARTS SERIES OF MEMORANDUMS