पारंपरिक गरबा महोत्सव में महिलाओं ने खेला गरबा,सर्व ब्राम्हण महिला मंडल के गरबा आयोजन में सर्व समाज की महिलाओं ने की सहभागिता

बालाघाट. नवरात्र में गरबा से मां की भक्ति, के भाव से पारंपरिक गरबा महोत्सव में महिलाओं ने खूब गरबा खेला. नगरीय क्षेत्र के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में 9 एवं 10 अक्टूबर को सर्व ब्राम्हण महिला मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय गरबा महोत्सव में सर्व समाज की महिलाओं ने सहभागिता दर्ज की.  

9 अक्टूबर को गरबा महोत्सव की शुरूआत वरिष्ठ महिला नेत्री श्रीमती लता एलकर, श्रीमती भारती पारधी, युवा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, भारती ठाकुर, साधना शुक्ला, शशि पुरोहित, अध्यक्ष श्रीमती संध्या दीक्षित एवं सचिव आरती शर्मा द्वारा भगवान परशुराम और मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष तथा गरबा महोत्सव की घघरी में दीप प्रज्जलवित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई.  

जिसके बाद पारंपरिक गरबा महोत्सव की शुरूआत की गई, जिसमें सर्व समाज की महिलाओं ने गरबा के माध्यम से मां की साधना कर डांडिया, बॉलीवुड गरबा और राजस्थानी गरबा की प्रस्तुति दी. महोत्सव में प्रशिक्षक ऐश्वर्या जायसवाल की कथक नृत्य की प्रस्तुति मनमोहक रही. जबकि पारंपरिक गरबा महोत्सव का समापन 10 अक्टूबर को श्रीमती निर्मला पाराशर, साधना शुक्ला, मंजूला तिवारी, शशि पुरोहित, निर्मला त्रिपाठी के आतिथ्य में किया गया.  

गरबा के दोनो ही दिन सरप्राईजस गेम आयोजित किये गये. जिसमें निर्णायक जिगना त्रिवेदी, कल्पना त्रिवेदी, सरोज त्रिवेदी द्वारा उत्कृष्ट मेकअप में शिल्पा अवस्थी एवं नम्रता पाराशर, गरबा प्रदर्शन में वैशाली तिवारी एवं रूचि तिवारी तथा ड्रेसअप में प्रिया ठाकुर एवं खुशबू जैन को अतिथियों के हस्ते सम्मानित किया गया.  

पारंपरिक गरबा महोत्सव का युवतियों और महिलाओं ने दोनो दिन जमकर आनंद उठाया. आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करने में कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती कविता समीर पाराशर, आरती मिश्रा, पूजा शर्मा, गोल्डी शर्मा, रजनी दुबे, मनीषा, भावना बाजपेयी, श्वेता शर्मा, माधुरी शर्मा, सरला दुबे, सरला शुक्ला, सुषमा दीक्षित, सपना तिवारी, विद्या गौतम का सराहनीय सहयोग रहा.


Web Title : WOMEN PLAY GARBA AT TRADITIONAL GARBA FESTIVAL, WOMEN FROM ALL COMMUNITIES PARTICIPATE IN GARBA EVENT OF SARVA BRAHMIN MAHILA MANDAL