श्रमजीवी पत्रकार संघ का सदस्यता अभियान प्रारंभ, श्रमजीवी पत्रकारों ने सदस्यता का किया नवीनीकरण

बालाघाट. मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार  संघ वर्ष 2025 के लिए संगठन का सदस्यता अभियान 1 अक्टूबर से  मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार और जिलाध्यक्ष इंद्रजीत भोज के मार्गदर्शन में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाव रहा है. सदस्यता अभियान की श्रीगणेश 1 अक्टूबर मंगलवार को महासचिव ओमेन्द्र बिसेन की अध्यक्षता में की गई. इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार साथियों ने अपनी सदस्यता के नवीनीकरण के लिए सदस्यता फार्म भरा. इस दौरान  महासचिव ओमेंद्र बिसेन सुनील कोरे श्रवण शर्मा संजय बिसेन माही चौहान ईश्वर शरणागत विनोद छीपेश्वर गुणेश्वर सहारे देवेंद्र रनगिरे दिनेश नगपुरे निलेश वैध सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे.

जिला अध्यक्ष इंद्रजीत भोज ने बालाघाट जिले के सभी तहसील अध्यक्ष बिरसा, बैहर, परसवाड़ा, उकवा,लांजी, किरनापुर, वारासिवनी, लालबर्रा,कटंगी, तिरोडी में सदस्यता अभियान प्रारंभ करने के लिए ब्लाक अध्यक्ष और महासचिव साथियों को जिम्मेदारी सौपी  है. जिसके परिपालन में जिला अध्यक्ष इंद्रजीत भोज के मार्गदर्शन में तहसील ईकाई परसवाडा में सदस्यता अभियान की शुरूआत तहसील अध्यक्ष विशाल महानंद, दीपक वंशपाल, देवेन्द्र कटरे,विजय कुमार गुप्ता, प्रितम मर्सकोले, शिवकुमार सिहोले, विजय ठाकरे, समीर ठाकरे और तहसील के मलाजखंड में संतोष बिसेन, बाबा भाई, यशवंत ठाकुर, संतोष धानेश्वर, झामसिग तेकाम, अशोक एगारे सहित श्रमजीवी पत्रकार साथियों की मौजूदगी में प्रारंभ की गई.


Web Title : WORKING JOURNALISTS ASSOCIATION LAUNCHES MEMBERSHIP DRIVE, WORKING JOURNALISTS RENEW MEMBERSHIP