बकोडा श्मशानघाट तालाब में डूबे युवक की मौत

लालबर्रा. पुलिस थाना लालबर्रा के नगर मुख्यालय से सटे एवं बालाघाट-सिवनी राजमार्ग पर बसे ग्राम बकोड़ा निवासी 28 वर्षीय युवक कमलेश मरकाम का शव गांव के ही श्मशानघाट तालाब में गत दिवस डूब गया था. जिसका शव आज 19 अक्टूबर को आपदा दल और मछुआरों द्वारा खोजा गया. जिसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के उपरांत शव का पीएम कराकर शव परिजनो को सौंप दिया है. मामले में लालबर्रा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है.  

मृतक के छोटे भाई 22 वर्षीय राहुल पिता राजेन्द्र मरकाम की मानें तो बड़ा भाई कमलेश पिता राजेन्द्र मरकाम अपने परिवार के साथ अलग रहता है. बीते 18 अक्टूबर की सुबह लगभग 7 बजे मोहल्ले के महेंद्र और महेंद्र के चाचा के साथ भाई मोटर साइकिल से बस्ती की तरफ घूमने गये था. सुबह लगभग 11 बजे मुझे आकाश हुमनेकर का फोन आया कि कमलेश, शमशान घाट के तालाब के पानी में डूब रहा है जब मैं तालाब के पास पहुंचा तो भाई कमलेश डूब चुका था, जिसकी चप्पल जिसकी चप्पल पानी के बाहर और पर्स पानी में अंदर था. जिसकी तलाश लाश गांव के मछुआरों एवं पुलिस थाना लालबर्रा की बाढ़ आपदा दल द्वारा किये जाने के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका था. आज 19 अक्टूबर को दूसरे दिन कमलेश को तालाब से खोजने चलाये गये अभियान के दौरान मछुआरों एवं बाढ़ आपदा दल द्वारा जाल डालकर मृतक कमलेश मरकाम का शव खोजा गया.  

Web Title : YOUNG MAN DROWNED IN BAKODA ELIAGGHAT POND DIES