सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल

बालाघाट. लांजी-बालाघाट मार्ग पर  भानेगांव मोक्षधाम के समीप सडक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. जकि दूसरा घायल है, जिसका लांजी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार चल रहा है.  मिली जानकारी अनुसार ग्राम टेडवा निवासी विकास पिता उमाशंकर मिश्रा अपने साथी गंगाधर पिता टेकचंद बेदरे के साथ अपनी मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 50 एमयू 6329 से भानेगाव अपने काम से गए थे, जो वापस लौट रहे थे, इस दौरान ही  भानेगांव मोक्षधाम के पास अज्ञात चौपहिया वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर मोटर सायकल को जबरदस्त टक्कर मार दी और फरार हो गया. घटना के बाद आसपास लोगो ने 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनो घायलों को पहले भानेंगांव फिर सिविल अस्पताल लांजी लाया. यहां चिकित्सक ने गंगाधर पिता टेकचंद बेदरे को मृत घोषित कर दिया. वहीं विकास मिश्रा खतरे से बाहर है. अस्पताल से तहरीर मिलने के बाद लांजी लांजी पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का पीएम करवाकर, शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है.  

Web Title : YOUTH KILLED, ONE INJURED IN ROAD ACCIDENT